BJP On Rahul Gandhi: मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत की सेशंस कोर्ट में मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल तीन वकीलों के साथ अपने परिवार को लेकर कोर्ट पहुंच सकते हैं. वहीं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नौटंकी करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी पर कड़ा वार किया है. पात्रा बोले, राहुल गांधी अपने परिवार के सदस्य, सीएम अशोक गहलोत और भूपेश बघेल के साथ सूरत जा रहे हैं. यहां ये 2 साल की सजा के खिलाफ अपील के नाम पर तबाही मचाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्टी और राहुल से सीधा सवाल करते हुए पूछा, क्या ये न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है?
यूपीए सरकार के दौरान बनाए गए कानून के तहत... - संबित पात्रा
पात्रा ने कहा, राहुल गांधी को ओबीसी समाज के लोगों के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने, ओबीसी समाज को अपमानित करने के लिए दोषी करार कर दंडित किया. उनकी सदस्यता रद्द हुई. ये कार्रवाई यूपीए सरकार के दौरान बनाए गए कानून के तहत ही हुई है. अब ये सभी (राहुल, प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत) सजा के खिलाफ याचिका दायर करने जा रहे हैं. वहां हंगामा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, इस हंगामे की आखिर जरूरत क्या है? आप लोग सीधे तौर पर नौटंकी करने जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान...
बता दें, मोदी सरनेम मामले में सूरत की एक कोर्ट ने 23 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल को दोषी माना था और उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के अगले ही दिन उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई. दरअसल राहुल ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर्नाटक में मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था. इस बयान से मोदी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची थी. जिसके बाद गुजरात के बीजेपी विधायक ने सूरत कोर्ट में राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिस पर अब सजा सुनाई गई.
यह भी पढ़ें.