Nandigram Panchayat Samities: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में उनकी पार्टी को दो पंचायत समितियों का नियंत्रण मिल गया है. नंदीग्राम 1 और नंदीग्राम 2 पंचायत समितियों पर सोमवार (14 अगस्त) को बीजेपी का कब्जा हो गया.
इनमें से नंदीग्राम 1 पंचायत समिति पर नियंत्रण का फैसला टॉस से किया गया, जो बीजेपी के पक्ष में रहा. दरअसल 8 जुलाई को हुए पंचायच चुनाव में बीजेपी और टीएमसी दोनों ने क्षेत्र की 15-15 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी के पक्ष में फैसला होने पर माना जा रहा है कि स्थानीय विधायक शुभेंदु अधिकारी की क्षेत्र पर पकड़ मजबूत हुई है.
क्या कुछ बोले सुवेंदु अधिकारी?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नंदीग्राम से विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मीडिया से कहा कि बीजेपी सबकी भागीदारी से ब्लॉक का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा, ''हम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का फंड इस्तेमाल करके सड़कें बनाएंगे. हम उन ग्रामीण परियोजनाओं के लिए केंद्र की राशि के खर्च की सुविधा भी देंगे, जिनका टीएमसी की ओर से ठीक से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. विकास के पथ पर हम सभी को साथ लेकर चलेंगे.''
नंदीपुर से टीएमसी का है खास कनेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगूर और नंदीग्राम में प्राइवेट इंडस्ट्री के लिए कृषि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन ने तृणमूल कांग्रेस को बंगाल की राजनीति के केंद्र में ला दिया था, जिसके चलते 2011 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को जीत मिली थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से उम्मीदवारी की थी, लेकिन वह अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं. बाद में वह अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर से चुनी गई थीं.
नंदीग्राम के वोटरों को सुवेंदु अधिकारी ने दिया धन्यवाद
शुभेंदु अधिकारी ने दोनों पंचायत समितियों में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के लिए नंदीग्राम के वोटरों को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ''नंदीग्राम की जनता के आशीर्वाद से आज श्यामल साहू और बरनाली मंडल को क्रमश: नंदीग्राम ब्लॉक 1 और ब्लॉक 2 की पंचायत समितियों के लिए सभापति (ब्लॉक अध्यक्ष) के रूप में चुना गया है. मुझे विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में नंदीग्राम के दोनों ब्लॉकों में अभूतपूर्व विकास होगा.'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''नंदीग्राम में विकास के एक नए युग की शुरुआत होगी और लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन का लाभ मिलेगा.''
यह भी पढ़ें- जश्न ए आजादी...लाल किले से पीएम मोदी का होगा 10वां संबोधन, समारोह में शामिल होंगे ये खास मेहमान