जम्मू: जम्मू क्षेत्र के साथ सरकारी नौकरियों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों के लिए स्वायत्त परिषदों को बनाने और असैन्य सचिवालय और अन्य सरकारी विभागों का बंटवारा करने की पैरवी की.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी तीन क्षेत्रों के स्वायत्त परिषदों को बनाने की जरूरत है और परिषदों को विधायी, प्रशासनिक और आर्थिक शक्तियों से सशक्त किया जाए.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक के पास अपनी विधानसभा परिषद् हो जो संबंधित क्षेत्र के लिए कानून बनाने में सशक्त हो. साथ ही में प्रत्येक परिषद् को केंद्र अलग कोष आवंटित करे और अपने खुद के आर्थिक स्रोत बनाने की शक्ति और अपने क्षेत्र में राजपत्रित और अराजपत्रित पदों पर नियुक्तियां करने का अधिकार हो.