JPC for One Nation One Election: 'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए गठित जेपीसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद भर्तृहरि महताब को इस समिति का अध्यक्ष बनाने पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों ने गुरुवार (19 दिसंबर 2024) को यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भाजपा को इस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष पद मिलना तय है, ऐसे में महताब का संसदीय अनुभव उनके पक्ष में जा सकता है.
महताब ओडिशा से सात बार के लोकसभा सदस्य हैं और वर्तमान में वित्त मंत्रालय की स्थायी समिति का नेतृत्व कर रहे हैं. महताब उन 27 लोकसभा सदस्यों में शामिल हैं जिनके नाम एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कराने के प्रावधान वाले विधेयक का अध्ययन करने वाली संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य के लिए प्रस्तावित हैं. इसमें महताब के साथ अनुराग ठाकुर और पीपी चौधरी समेत भाजपा के 10 सांसद शामिल हैं.
कौन हैं भर्तृहरि महताब
भर्तृहरि महताब 1998 से 2024 तक बीजू जनता दल के टिकट पर कटक लोकसभा के सांसद रहे. हालांकि, 2024 के चुनाव से पहले उन्होंने बीजद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें पार्टी ने टिकट भी दिया और वह जीतने में फिर सफल रहे. चुनाव जीतने के बाद उन्हें बड़ा इनाम मिला. बीजेपी ने उनका नाम प्रोटेम स्पीकर के लिए आगे किया. राष्ट्रपति ने इन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ भी दिलाई थी.
कौन-कौन है जेपीसी में?
- पी.पी. चौधरी
- डॉ. सी.एम. रमेश
- बांसुरी स्वराजत
- परषोत्तमभाई रूपाला
- अनुराग सिंह ठाकुर
- विष्णु दयाल रातम
- भर्तृहरि महताबत
- डॉ. संबित पात्रात
- अनिल बलूनीत
- विष्णु दत्त शर्मातत
- प्रियंका गांधी वाद्रात
- मनीष तिवारीत
- सुखदेव भगतत
- धर्मेंद्र यादवतत
- कल्याण बनर्जीत
- टी.एम. सेल्वगणततपति
- जी.एम. हरीश बालतयोगी
- सुप्रिया सुलेत
- डॉ. श्रीकांत एतकनाथ शिंदे
- चंदन चौहानतत
- बालाशोवरी वल्लतभनेनी
- राज्यसभा से 12 सतदस्य
ये होगा इस समिति का कातम?
इस कमेटी का काम इस बिल ततका अध्ययन करना. इसका मकसद यानी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की व्यवहार्यता और रूपरेखा पर गहन विचार करना होगा. तमाम पतहलुओं को देखने और गहन विचार करने के बाद यह समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी पढ़ें