Prophet Row: ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी है…’, नूपुर शर्मा विवाद के बीच बोलीं प्रज्ञा ठाकुर
Nupur Sharma Controversial Remarks: नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद पुलिस की तरफ से एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. इस मामले पर खाड़ी देशों की तरफ से भी काफी विरोध जताया गया है.
Prophet Muhammad Row: पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के दिए विवादित बयान के चलते जहां एक तरफ देश के अंदर भारी विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने एक्शन लेते हुए छह साल के लिए नूपुर शर्मा को बीजेपी की प्राथामिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस की तरफ से एफआईआर भी इस मामले में दर्ज की जा चुकी है. जबकि, खाड़ी देशों की तरफ से भी काफी विरोध जताया गया है. हालांकि, भारत सरकार की तरफ से उसका जवाब दिया जा चुका है.
इधर,नूपुर शर्मा की टिप्पणी और उससे उपजे विवाद के बीच बीजेपी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी है. जय सनातन, जय हिन्दुत्व.' इसके साथ ही, उन्होंने ज्ञानवापी विवाद पर भी बयान दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- भारत हिन्दुओं का देश है. भारत सनातन का देश है. उन्होंने आगे कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग है, बल्कि फव्वारा नहीं.
सच कहना अगर वगावत है तो समझो हम भी वागी हैं।
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) June 9, 2022
जय सनातन, जय हिंदुत्व...
पैगंबर मोहम्मद की टिप्पणी पर भारी विरोध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पदाधिकारियों की टिप्पणी की गुरुवार को निंदा करते हुए इसे ‘‘घृणा भाषण’’ करार दिया और मांग की कि आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से न केवल हिंसा होती है बल्कि सामाजिक विभाजन भी होता है. उन्होंने सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के लोगों से उकसावे के बावजूद शांति बनाए रखने का आह्वान किया. बनर्जी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘मैं कुछ भाजपा नेताओं द्वारा हाल ही में की गईं घृणित और अभद्र टिप्पणियों की निंदा करती हूं, जिसके परिणामस्वरूप न केवल हिंसा फैली, बल्कि देश के ताने-बाने का विभाजन भी हुआ, जिससे शांति और सौहार्द बिगड़ा.’’
उन्होंने कहा, "मैं दृढ़ता से चाहती हूं कि भाजपा के आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि देश की एकता भंग न हो और लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना न करना पड़े.’’ बनर्जी ने लोगों से राष्ट्र के व्यापक हित में शांति बनाए रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, मैं सभी जातियों, पंथों, धर्मों और समुदायों के अपने सभी भाइयों और बहनों से आम लोगों के व्यापक हित में शांति बनाए रखने की अपील करती हूं.’’
इस्लामिक देशों की टिप्पणियों को भारत ने किया खारिज
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम एशियाई देशों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। वहीं, भारत ने इस मुद्दे पर इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) की टिप्पणियों को सिरे से खारिज किया. कुवैत, कतर और ईरान द्वारा नूपुर शर्मा तथा नवीन जिंदल की टिप्पणियों पर भारतीय राजदूतों को तलब किए जाने के बाद, सऊदी अरब, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इंडोनेशिया, बहरीन, मालदीव और ओमान सहित कई इस्लामी देशों ने भी टिप्पणियों की निंदा की. विवाद के बाद, भाजपा ने जिंदल को निष्कासित कर दिया और शर्मा को निलंबित कर दिया. टिप्पणी की निंदा करने वाले कुछ इस्लामी देशों ने दोनों नेताओं के खिलाफ भाजपा की दंडात्मक कार्रवाई का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: NSA अजीत डोभाल से मीटिंग में क्या हुई बात? ईरान ने वापस लिया बयान