(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों से पहले बीजेपी की कल बड़ी बैठक, जानिए क्यों है अहम
BJP Meeting In Delhi: भाजपा अपने आंतरिक संगठनात्मक चुनावों को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. इस महीने के अंत तक राज्यों को बूथ, जिला और मंडल अध्यक्षों के चुनाव पूरे करने हैं.
BJP Meeting In Delhi: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और 23 नवंबर को इसके नतीजे आने वाले हैं. उससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बड़ी बैठक कल शुक्रवार (22 नवंबर) को होने जा रही है. ये बैठक बीजेपी संगठन के चुनाव को लेकर होगी, जो भारतीय जनता पार्टी के विस्तार कार्यालय में कल दोपहर 12 बजे से होगी.
ये बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, राज्यों के संगठन के चुनाव प्रभारी, केंद्रीय चुनाव प्रभारी व अन्य नेता मौजूद रहेंगे. भाजपा अध्यक्ष 30 नवंबर से पहले मंडल स्तर के चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर करेंगे, समीक्षा और संगठन के चुनाव की प्रगति पर पदाधिकारी के साथ करेंगे बात. सूत्रों की मानें तो भाजपा दिसंबर तक राज्य स्तर के संगठन के चुनाव संपन्न कर लेना चाहती है, जिससे कि जनवरी में भाजपा के अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सके.
संगठनात्मक चुनावों को लेकर तेजी से बढ़ रही बीजेपी
भाजपा अपने आंतरिक संगठनात्मक चुनावों को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. इस महीने के अंत तक राज्यों को बूथ, जिला और मंडल अध्यक्षों के चुनाव पूरे करने हैं. इसके बाद 15 दिसंबर तक आधे राज्यों में नए अध्यक्षों का चुनाव हो जाएगा, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
जल्द मिलेगा बीजेपी को नया अध्यक्ष
हालांकि कई राज्यों में सक्रिय सदस्यों को पंजीकृत करने के लिए सदस्यता अभियान चल रहा है, लेकिन ब्लॉक, बूथ और जिला अध्यक्षों के चुनाव जल्द ही होंगे. यह प्रक्रिया आधे से अधिक राज्यों में 30 नवंबर तक पूरी होनी चाहिए, ताकि 15 दिसंबर तक इन राज्यों में अध्यक्षों का चुनाव पूरा होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव शुरू हो सके. नियमों के मुताबिक, आधे से अधिक राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है.