चार राज्यों में मिली जीत को लेकर दिल्ली में BJP ने निकाली बाइक रैली, MCD चुनाव को लेकर किया ये दावा
दिल्ली के 14 जिलों में बाइक-स्कूटर रैली आयोजित की गई, जिसकी अगुवाई बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने की. दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा सदर बाजार से विजय उत्सव में शामिल हुए.
दिल्ली के द्वारका में बाइक/स्कूटर रैली में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ बीजेपी शासित एमसीडी के मेयर भी मौजूद रहे. दरअसल, आज दिल्ली के 14 जिलों में बाइक-स्कूटर रैली आयोजित की गई, जिसकी अगुवाई बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने की. दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा सदर बाजार से विजय उत्सव में शामिल हुए.
वहीं, LOP रामबीर सिंह बिधूड़ी ने मीठापुर चौक, बदरपुर में स्कूटर रैली की अगुवाई की, तो दिल्ली बीजेपी की सह-प्रभारी अल्का गुर्जर ने लोधी रोड से स्कूटर रैली में हिस्सा लेने पहुंची. दरअसल, चार राज्यों में मिली जीत का जश्न बीजेपी ने आज दिल्ली में बाइक रैली कर मनाया है. इसे एमसीडी चुनाव की तैयारी का स्वरूप भी समझा जा सकता है.
'यूपी में योगी आदित्यनाथ ने माफिया, गुंडाराज समाप्त किया है'
इसी तरह दिल्ली बीजेपी जगह-जगह तिरंगा यात्रा, होली का कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम हर रोज आयोजित करने की योजना बना रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मिली प्रचंड जीत का उल्लास और उमंग दिल्ली में देखने को मिल रहा है. यूपी में योगी आदित्यनाथ ने माफिया, गुंडाराज समाप्त किया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों का विश्वास बढ़ा है."
'हमने तीन बार एमसीडी को जीता, चौथी बार इतिहास बनाने जा रहे'
एमसीडी चुनाव को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा, "एमसीडी चुनाव को लेकर हम तैयार हैं. दिल्ली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और देश की राजधानी भी पीएम मोदी के साथ चलना चाहती है. हमने तीन बार एमसीडी को जीता है. चौथी बार इतिहास बनाने जा रहे हैं." वहीं, आम आदमी पार्टी एमसीडी जीतने के दावे को सिरे से नकारते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष कहते हैं, "वो तो उत्तराखंड, गोवा, यूपी में भी सरकार बनाने की बात कर रहे थे. नोटा से भी कम वोट मिले हैं उनको, जमानते जप्त हुई हैं."
ये भी पढ़ें-
Punjab: 16 मार्च को सिर्फ भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, अन्य 16 मंत्रियों का बाद में होगा शपथ समारोह