BJP-BJD Alliance in Odisha: ओडिशा में BJP और BJD का गठबंधन होना तय, जानें सीट शेयरिंग के किस फॉर्मूले पर बनी है बात
BJP-BJD Alliance in Odisha: ओडिशा में BJP और BJD के बीच गठबंधन लगभग तय है. इस गठबंधन के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर भी बात बन गई है. जल्द ऐलान भी कर दिया जाएगा.
BJP-BJD Alliance in Odisha: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन के गणित के तहत NDA के सहयोगी दलों से सीट बंटवारे पर चर्चा को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इसी मुहिम के तहत बीजेपी ने ओडिशा में भी अपनी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है. इस तैयारी के तहत ओडिशा की सत्ता में काबिज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीजू जनता दल से गठबंधन पर बीजेपी की बात बन गई है.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के बीच ओडिशा में गठबंधन होना लगभग तय है. आज यानी बुधवार को होने वाली बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में इसकी अंतिम रूपरेखा तय हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते पहले ही बीजेपी और बीजेडी के बड़े नेताओं में गठबंधन को लेकर बातचीत हो चुकी है.
सीट बंटवारे के इस फॉर्मूले पर बीजेपी-बीजेडी में बनी बात
सूत्रों की मानें तो बीजेपी और बीजेडी के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी बात हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक इस गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 13 से 14 सीटें मिल सकती हैं और बीजेडी को 7 से 8 सीटें लोकसभा की दी जा सकती हैं. बीजेपी और बीजेडी के बीच ये गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी रहेगा, जहां बीजेडी को विधानसभा की 95 से 100 सीटों पर चुनावी ताल ठोकने का मौका मिल सकता है. वहीं बीजेपी को 46 से 52 सीटें मिल सकती हैं. आने वाले एक-दो दिन में इसका औपचारिक ऐलान भी हो सकता है.
ओडिशा में साथ-साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव
जानकारी के मुताबिक मार्च के दूसरे सप्ताह के आखिर में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में बीजेपी ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजेडी के साथ इन दोनों ही चुनावों में गठबंधन के तहत अपनी किस्मत आजमाना चाहती है.