पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली से और भी ज्यादा तेज हो गईं हैं. पीएम मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित किया. पीएम की इस रैली में काफी लोग इकट्ठे हुए हैं. साथ ही इस रैली में बीजेपी के 47 नेता प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद हैं. रैली में अपने भाषण के दौरान पीएम ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता दीदी भी भाई-भतीजावाद को नहीं छोड़ पाईं हैं. आइए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें जानते हैं.


ये हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें


बंगाल के लिए पढ़ाई कमाई और दवाई की व्यवस्था करेंगे.


किसानों से लेकर मछुआरों तक विकास को पहुंचाएंगे.


पुलिस प्रशासन पर जनता का भरोसा वापस लौटाएंगे.


इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई बांगला भाषा में होगी.


बंगाल की राजनीति को विकास की राजनीति की तरफ लेकर जाएंगे.


किसी को भी बंगाल को बर्बाद करने का मौका नहीं देंगे.


बंगाल पर वोट बैंक की राजनीति हावी होती गई.


लेफ्ट कहता था कांग्रेस के काले हाथ तोड़ कर फेंक दो आज लेफ्ट के लिए कांग्रेस का काला हाथ गोरा कैसे हो गया.


जिस हाथ को लेफ्ट तोड़ने की बात करता था आज उसी के साथ है.


सिर्फ चुनाव नहीं आपका विश्वास जीतेंगे.


बंगाल में होने वाली घुसपैठ को रोकेंग.


बंगाल के विकास में 25 साल काफी अहम.


5 साल में ममता दीदी ने गरीब को और गरीब कर दिया.


झुग्गियों में रहने वालों को पक्का मकान देंगे.


सरकारी सिस्टम पर जनता का विश्वास जगाएंगे.


हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं है.


कोलकाता को सिटी ऑफ फ्यूचर बनाएंगे.


बंगाल में केंद्र की योजनाओं को लागू करेंगे.


बंगाल के कई साल बर्बाद हुए, बंगाल के विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे.


बंगाल नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा.


बंगाल में टी से लेकर टूरिज्म तक जोर.


TMC का क्रूर चेहरा दुनिया के सामने आया.


हर घर नल का पैसा ममता सरकार खर्च नहीं कर पाई.


ममता दीदी का मंत्र न काम करेंगे न करने देंगे.


बंगाल का विकास ही हमारा लक्ष्य.


हमनें बंगाल में 90 लाख लोगों को गैस सिलेंडर दिए हैं


हमनें यहां पांच लाख शौचालय बनवाए हैं.


मैंने गरीब दोस्तों के लिए काम किया और उनके लिए काम करता रहूंगा.


कोरोना काल में हमनें गरीब दोस्तों को राशन और पैसे दिए.


दुनिया में कोरोना वैक्सीन महंगी है लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए मुफ्त टीके का प्रबंध किया.


ममता दीदी का खेला खत्म अब विकास शुरू होगा.


ममता दीदी की स्कूटी भवानीपुर से नदींग्राम की तरफ मुड़ गई.


ये भी पढ़ें


PM Modi Brigade Rally LIVE: पीएम मोदी ने कहा- ममता दीदी ने लोगों का भरोसा तोड़ा लेकिन बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाईं

मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए, ब्रिगेड मैदान पर लहराया पार्टी झंडा