Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले (Patra Chawl Land Scam Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को आज कोर्ट में पेश करेगा. ईडी ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के घर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया, करीब 9 घंटे की पूछताछ बाद देर रात तकरीबन पौने एक बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया. राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर दिनभर हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा चलता रहा.
शिवसैनिकों ने ईडी के दफ्तर के बाहर नारेबाजी की. इसी के साथ सूबे की सियासत गरमा गई. पक्ष-विपक्ष की ओर से बयानबाजी हुई. शिवसेना इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया. संजय राउत लगातार अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं, उन्होंने बाला साहब ठाकरे की कसम तक खाई. वहीं, बीजेपी ने संजय राउत की खिलाफ हो रही ईडी की कार्रवाई को सत्यमेव जयते बताया.
विपक्षी दल संजय राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शिवसेना के अलावा, महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दल एनसीपी और कांग्रेस ने भी जांच एजेंसी की कार्रवाई को राजनीतिक षड़यंत्र बताया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले को लेकर टिप्पणी की. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''अगर बदले की भावना से कार्रवाई की गई होती तो कोर्ट से राहत मिल गई होती, ईडी कार्रवाई कर रही है इसलिए हमारे तरफ या बीजेपी की तरफ उंगली मत दिखाओ.'' बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि सत्य की जीत हुई."
ऐसे हुई कार्रवाई
बता दें कि ईडी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय राउत को पहले भी दो बार समन भेजा था लेकिन शिवसेना सांसद संसद के मॉनसून सत्र का हवाला देकर पेश नहीं हुए. ईडी अधिकारी रविवार सुबह सात बजे संजय राउत के घर पहुंच गए. सवा सात बजे राउत से पूछताछ शुरू हुई. शाम को 4:40 बजे राउत को हिरासत में ले लिया गया. दस मिनट बाद उनके घर के बाहर शिवसैनिकों ने हंगामा शुरू कर दिया. देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा, गाड़ी में करंट लगने से 10 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल