Common Wealth Game 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स (Common Wealth Games) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने वाली दिव्या काकरान  (Divya Kakran) ने दिल्ली सरकार पर किसी तरह की मदद न करने और सम्मान न देने का आरोप लगाया है. दिव्या ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Counter) में कहा कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए लड़कों से लड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह लड़कों से लड़ती थी ताकि पैसे मिल सकें.


दिव्या के इस बयान पर अब दिल्ली की सियासत गरमा गई है. दिव्या के समर्थन में बीजेपी उतर आई है. उनके आरोप पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने खिलाड़ी दिव्या को अपमानित करने का काम किया है. 


वहीं बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, ' उस लड़की ने कॅामनवेल्थ में देश को पदक दिलाया है, अगर दिव्या की मदद की गई होती तो आज गोल्ड आता. केजरीवाल ने एक हुनर को नष्ट करने का काम किया है. 


केजरीवाल ने ट्वीट कर दी थी जीत की बधाई


बता दें कि बर्मिघम राष्ट्र मंडल खेलों में कुश्ती के 68 किलोग्राम वर्ग में दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उनकी इस जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्वीट कर बधाई भी दी थी. सीएम ने ट्वीट कर कहा था, ''शाबाश पहलवानों. हमारे पहलवानों ने कॉमनवेल्थ खेलों में धूम मचा दी है.


केजरीवाल सरकार ने आरोपों को नकारा


केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद दिव्या ने अपना दर्द बंया किया था और एक के बाद एक कई ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. जिसके बाद वह कल मीडिया के सामने आई और दिल्ली सरकार पर मदद न करने का आरोप लगाया. हलांकि आम आदमी पार्टी ने दिव्या के आरोपों को नकार दिया है. आप ने दलील दी है कि दिव्या काकरान दिल्ली के लिए 2011 से 2017 के बीच खेलती थी. उसके बाद यूपी चली गई है.


ये भी पढ़ें:


Exclusive: कांग्रेस MLA की जुबानी बिहार में नई सरकार बनने की कहानी, कैसे महागठबंधन में आए नीतीश? पढ़ें इनसाइड स्टोरी


Tejashwi Yadav Exclusive: पीएम चेहरे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पाले में डाली गेंद, जानें क्या बोले?