Exit Poll: बीजेपी गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी, 135 सीटें मिल सकती हैं- संजय कुमार
सीएसडीएस के डायरेक्टर संजय कुमार का अनुमान है कि असल नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. संजय कुमार का अनुमान है कि जो ट्रेंड दिख रहा उसके हिसाब से बीजेपी 135 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
![Exit Poll: बीजेपी गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी, 135 सीटें मिल सकती हैं- संजय कुमार bjp can get 135 seats in gujarat says CSDS exit polls result Exit Poll: बीजेपी गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी, 135 सीटें मिल सकती हैं- संजय कुमार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/14193916/g-3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा में जीत किस पार्टी की होगी और कितनी बड़ी होगी, इसके असल नतीजों के लिए हर एक को 18 दिसबंर तक का इंतजार करना होगा. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे फाइनल नतीजे भले ही न बताएं लेकिन हवा का रुख तो साफ कर ही देते हैं और ऐसे में गुजरात विधानसभा के नतीजे बीजेपी की झोलियां भरने वाला है.
एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के नतीजे तो बता रहे हैं कि बीजेपी 117 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 64 सीटों पर सिमट सकती है, लेकिन सीएसडीएस के डायरेक्टर संजय कुमार का अनुमान है कि असल नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं.
संजय कुमार का अनुमान है कि जो ट्रेंड दिख रहा उसके हिसाब से बीजेपी 135 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. अगर ऐसी जीत मिलती है तो बीजेपी के इतिहास में ये सबसे बड़ी जीत होगी. अब तक बीजेपी ने गुजरात में 2002 में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी और तब उसने 127 सीटें जीती थी.
बीजेपी को कब-कब कितनी सीटें मिलीं?
विधानसभा चुनाव- साल 1998
बीजेपी- 117 कांग्रेस- 53 अन्य- 08
विधानसभा चुनाव- साल 2002
बीजेपी- 127 कांग्रेस- 51 अन्य- 04
विधानसभा चुनाव- साल 2007
बीजेपी- 117 कांग्रेस- 59 अन्य- 06
विधानसभा चुनाव- साल 2012
बीजेपी- 115 कांग्रेस- 61 अन्य- 06
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)