BJP Candidate From Trissur: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले देश में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है. किस कदर चुनावी दंगल होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले शनिवार (2 मार्च) को बीजेपी ने जब देशभर के 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की तो उसमें मौजूदा नेताओं के पुराने इतिहास भी विपक्षी दलों ने खंगालना शुरू कर दिया.
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के गाने को लेकर विवाद के बाद अब केरल के त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी कांग्रेस के निशाने पर हैं. एक महीने पहले उनके और उनके परिवार की ओर से दान किए गए स्वर्ण मुकुट पर विवाद हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
जनवरी में बेटी की शादी के समय सुरेश गोपी ने परिवार के साथ मिलकर त्रिशूर के अवर लेडी ऑफ लूर्डेस मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल चर्च में मुकुट दान किया था. अब कांग्रेस ने दावा किया है कि वह सोने का मुकुट नहीं था. वह तांबे का था और उस मुकुट पर सोने की परत चढ़ी थी. यह सिर्फ और सिर्फ ईसाई वोट बैंक को लुभाने का प्रयास है.
यह है कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस के त्रिशूर निगम पार्षद लीला वर्गीस ने मीडिया को बताया- चर्च के कई सदस्यों और आम जनता ने संदेह जताया कि मुकुट तांबे का था और उसके ऊपर बहुत कम मात्रा में सोने की परत चढ़ी थी. ऐसे में मैंने चर्च के अधिकारियों से अनुरोध किया कि लोग जानना चाहेंगे कि मुकुट में कितना सोना है, यह बताया जाए.
ऐसे ही भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उनके पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें गाने में वह बंगाली महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए. विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: BJP ने जिन MPs का टिकट काटा उनमें कितने 70 पार? जानें क्या है पैमाना