BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को 12वीं लिस्ट जारी कर दी. इसमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया है. डायमंड हार्बर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अभिषेक बनर्जी मौजूदा सांसद हैं. 


पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी (TMC) के अभिषेक बनर्जी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नीलांजन रॉय को हराया था. वहीं तीसरे नंबर पर सीपीएम (CPM) के डॉ फुआद रहे थे. 


दरअसल, बीजेपी ने 12वीं लिस्ट में पंजाब से 3, उत्तर प्रदेश से 2 और महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल से 1-1 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. 


किसे कहां से टिकट?
बीजेपी ने महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को टिकट दिया है. वहीं पंजाब की खट्टर साहिब सीट से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड को उम्मदवीर बनाया है. इसके अलावा होशियारपुर (एससी) से अनिता सोम प्रकाश को चुनावी मैदान में उतारा है.






साथ ही बीजेपी ने बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने यूपी के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है. 


बीजेपी ने इसके साथ ही ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भी 21 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की. पार्टी ने झड़ीगाम से नरसिंह भात्रा, दाबुगाम से सोमनाथ पुजारी, राजनगर से ललित बेहेरा, मोहना से प्रशांत मल्लिक और चित्रकोंडा से डंबरु सीसा सहित 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.


बीजेपी ने इसके अलावा उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए ददरौल से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुध्दि से श्रवण गोंड को टिकट दिया है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 2019 में जहां हारी BJP वहां आज ताकत दिखाएंगे अमित शाह, ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में होंगे पीएम मोदी