नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बाकी 13 उम्मीदवारों का एलान बाद में किया जाएगा. 57 में से 11 एससी समुदाय से हैं और इसमें चार महिलाएं हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए. इसी बैठक में उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया गया.
मनोज तिवारी ने कहा कि बहुत जल्द ही बाकी 13 सीटों पर भी उम्मीदवरों का एलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये जो 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है ये विजेताओं की लिस्ट है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. उम्मीदवारों के एलान के समय दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे.
57 उम्मीदवारों की लिस्ट
नरेला- नीलदमन खत्री
तीमारपुर- सुरेंद्र सिंह बिट्टू
आदर्श नगर- राजकुमार भाटिया
बादली- विजय भगत
रीठाला- मनीष चौधरी
बवना- रवींद्र कुमार इंद्रराज
मुंडका- मास्टर आजाद सिंह
किराड़ी- अनिल झा
सुल्तानपुर माजरा- रामचंद्र छाबड़िया
मंगोलपुरी- करम सिंह कर्मा
रोहिणी- विजेंद्र गुप्ता
शालीमार बाग- रेखा गुप्ता
शकूर बस्ती- डॉ एससी वत्स
त्रिनगर- तिलकराम गुप्ता
वजीरपुर- डॉ महेंद्र नागपाल
मॉडल टाउन- कपिल मिश्रा
सदर बाजार- जय प्रकाश
चांदनी चौक- सुमन कुमार गुप्ता
मटिया महल-रविंद्र गुप्ता
बल्लीमारान-लता सोढ़ी
करोल बाग- योगेंद्र चांदोरिया
पटेल नगर- प्रवेश रतन
मोतीनगर- सुभाष सचदेवा
मादीपुर- कैलाश सांखला
तिलक नगर- राजीव बब्बर
जनकपुरी- आशीष सूद
विकासपुरी- संजय सिंह
उत्तम नगर- कृष्ण गहलोत
द्वारका- प्रद्युम्न राजपूत
मटियाला- राजेश गहलोत
नजफगढ़- अजीत खरखड़ी
ब्रिजवासन- सत्यप्रकाश राणा
पालम- विजय पंडित
राजेंद्र नगर- आरपी सिंह
जंगपुरा- इनप्रीत सिंह बख्शी
मालवीय नगर- शैलेंद्र सिंह मोंटी
आरके पुरम- अनिल शर्मा
छतरपुर- ब्रह्म सिंह तंवर
देवली- अरविंद कुमार
अंबेडकर नगर- खुशीराम
ग्रेटर कैलाश- शिखा राय
तुगलकाबादा- विक्रम बिधूड़ी
बदरपुर- रामवीर सिंह बिधूड़ी
ओखला- श्रीब्रह्मदेव
त्रिलोकपुरी- किरण वैद्य
कोंडली- राजकुमार ढिल्लो
पटपड़गंज- रवि नेगी
लक्ष्मीनगर- अभयकुमार वर्मा
विश्वास नगर- ओपी शर्मा
गांधीनगर- अनिल बाजपेई
रोहतास नगर- जितेंद्र महाजन
सीलमपुर- कौशल मिश्रा
घोंडा- अजय महावर
बाबरपुर- नरेश गौड़
गोकुलपुर- रणजीत कश्यप
मुस्तफाबाद- जगदीश प्रधान
करावलनगर- मोहन सिंह बिष्ट
दिल्ली चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी
इस बार दिल्ली में 13750 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. 2689 जगहों पर वोटिंग होगी. 90 हजार कर्मचारी चुनाव में तैनात किए जाएंगे. बुजुर्ग भी पोस्टल बैलेट से वोट दे पाएंगे. उन्हें पांच दिन पहले ही पर्चा भरना पड़ेगा. दिल्ली में आचार संहिता लागू है. अब सरकार किसी भी योजना का एलान नहीं कर पाएगी. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है.
14 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 21 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. नामांकन की स्क्रूटनी की आखिरी तारीख 22 जनवरी होगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है. 70 विधानसभा सीटों में से 58 सीटें सामान्य केटेगरी की हैं. जबकि 12 सीटें आरक्षित हैं.