BJP Candidate List: बीजेपी ने बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को लोकसभा चुनाव को लेकर एक और लिस्ट जारी कर दी. इसमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा है. 


बीजेपी ने पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन उन्होंने उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जता दी थी. 


दरअसल, पवन सिंह को बीजेपी के टिकट देने के बाद बंगाल पर उनके गाए गए गाने पर विवाद खड़ा हो गया था. सोशल मीडिया पर टीएमसी नेताओं ने बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि ऐसे आदमी को टिकट दे दिया. इसको लेकर पवन सिंह ने कहा था कि यह सब समय-समय की बात है. बाद में पवन सिंह ने कहा कि वो चुनाव लड़ेंगे.


पवन सिंह ने क्या कहा था? 
पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी." हालांकि, उन्होंने अभी तक ये नहीं बताया कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. 






वैसे आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से मौजूदा सांसद हैं. टीएमसी ने उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में एसएस अहलूवालिया का मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा से होगा. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. 


ये भी पढ़ें- BJP Candidates List: किरण खेर, रीता बहुगुणा का टिकट कटा, आसनसोल से अहलुवालिया उम्मीदवार, बीजेपी की एक और लिस्ट जारी