Madhavi Latha Attacked Asaduddin Owaisi: हार्ट अटैक की वजह से मारे गए यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के बाद AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने धमकी मिलने का दावा किया था. अब हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार माधवी लता ने रविवार (7 अप्रैल ) को उनपर चुटकी ली है.
उन्होंने कहा, ''उन्हें (असदुद्दीन ओवैसी) जान से मारने की धमकियां कौन दे रहा है?...उनकी दोस्ती के स्तर को देखिए. वे आईएसआईएस के दोस्त हैं.''
क्या बोली माधवी लता?
हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "उनकी दोस्ती राजाओं के समूह आईएसआईएस के लोगों से है...वह कहते हैं कि यहां उसका गढ़ है और फिर कहते हैं कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं."
दरअसल चार बार के हैदराबाद सांसद ओवैसी ने आरोप लगाया था कि मारे गए गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है.
ओवैसी ने क्या कहा था?
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वह मुर्गी का बच्चा नहीं हैं, जो किसी धमकी से डर जाएं. उन्होंने कहा था कि धमकी देने वाले के बाप भी आएंगे तो मुकाबला करेंगे. उनके इसी बयान पर माधवी लता ने पलटवार किया.
माधवी लता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को मुर्गी किसने कहा? वह खुद से खुद को मुर्गी कह रहे हैं. 40 सालों से जो सांसद हैं, उसकी सच्चाई आखिरकार उसी के मुंह से बाहर आ रही है. माधवी लता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की दोस्ती मुख्तार अंसारी जैसे लोगों से है, जो खुद दूसरों को धमकी देते रहे हैं. उन्हें कौन धमकी दे सकता है.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी 4 अप्रैल 2024 को मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के लिए गाजीपुर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने दावा किया था कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कहीं शिकायत दर्ज कराई है या नहीं इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है.
ये भी पढ़ें:NIA: पहले हमला और अब एनआईए टीम के खिलाफ पुलिस की FIR, जानें आरोपों पर क्या बोली केंद्रीय एजेंसी