कोलकाता. राजधानी कोलकाता में बीजेपी प्रत्याशी शिवाजी राय की जनसभा में अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया. हमले के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और अज्ञात लोग आपस में भिड़ गए. हमले में काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार शिवाजी सिन्हा राय सहित कई लोग घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने कहा कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और सिन्हा राय बेलगछिया में एक जनसभा में शिरकत करने पहुंचे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को हटाने के लिए हवा में गोलियां चलाईं, वहीं बीजेपी सांसद ने हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. टीएमसी ने आरोपों से इंकार किया है.
निर्वाचन आयोग ने घटना के संदर्भ में एक रिपोर्ट मांगी है. हालांकि पुलिस ने गोली चलने की किसी घटना से इंकार किया है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक उपचार के बाद राय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बिजयनगर में फेंके गए बम
उधर, बीती रात नैहाती पुलिस थाना इलाके के बिजयनगर में बमबाजी हुई. कुछ लोगों ने इलाके में बम फेंक दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: