BJP Candidates 2nd List 2024 Highlights: बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में आया नाम तो क्या बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी?
BJP Candidates 2nd List 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए बीजपी ने 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
महाराष्ट्र के डिंडोरी सीट से टिकट मिलने पर केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा, "मैं हमारे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का धन्यवाद देना चाहती हूं. हमारे नेता हमें मार्गदर्शन करते हैं. मुझे उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण दिया है."
दादर एवं नगर हवेली से बीजेपी उम्मीदवार कलाबेन देलकर ने कहा, "मैं पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, मैं उस पर खरा उतरूंगी."
शिमला से टिकट मिलने पर बीजेपी नेता सुरेश कश्यप ने कहा, "मुझ पर दूसरी बार विश्वास दिखाने और मुझे शिमला से उम्मीदवार बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद कहना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि इस बार बीजेपी फिर जीतेगी."
गुजरात के वालसाड लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद बीजपी नेता धवल पटेल ने कहा, "यह बहुत आश्चर्यजनक था, मैं केवल वही कर्तव्य निभा रहा था, जो मुझे सौंपा गया था, लेकिन हमारी पार्टी ने विश्लेषण किया और मेरे जैसे युवा चेहरों के किए गए काम को देखा. मैं बहुत खुश हूं और आश्चर्यचकित भी हूं. मैंने भारत के सभी राज्यों का दौरा किया है और आदिवासियों से बात की है और उनके मुद्दों और समस्याओं को समझा है."
बीजेपी ने मैसूर-कोडागु से प्रताप सिम्हा का टिकट काट दिया है. प्रताप सिम्हा वही सांसद हैं, जो संसद सुरक्षा चूक मामले के बाद सुर्खियों में आए थे. उन्हीं के विजिटर पास पर आरोपियों ने पार्लियामेंट के अंदर एंट्री ली थी.
टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने कहा, "मैं पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. मैंने पार्टी के लिए हमेशा काम किया है. मैं पद या पैसे के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ. आज मुझे सुकून महसूस हो रहा है, पहले मुझे एक सांसद के रूप में पार्टी की सीमा के भीतर काम करना पड़ता था."
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से टिकट मिलने के बाद कहा, "बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने नागपुर से उम्मीदवार घोषित कर मुझपर फिर से विश्वास दिखाया है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चुनाव समिति को धन्यवाद देता हूं. पिछले 10 वर्षों में मैंने बतौर सांसद नागपुर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया है. जनता के प्रेम और समर्थन के आधार यह कार्य आगे भी जारी रहेगा, यह विश्वास दिलाता हूं."
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम का ऐलान होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में में कितने केंद्रीय मंत्री
नागपुर- नितिन गडकरी (केंद्रीय मंत्री)
मुंबई उत्तर- पीयूष गोयल (केंद्रीय मंत्री)
डिंडोरी (एसटी)- डॉ. भारती प्रवीण पवार (केंद्रीय मंत्री)
धारवाड़- प्रल्हाद जोशी (केंद्रीय मंत्री)
बेंगलुरु उत्तर- कुमारी शोभा करंदलाजे (केंद्रीय मंत्री)
हमीरपुर- अनुराग सिंह ठाकुर (केंद्रीय मंत्री)
गुड़गांव- राव इंद्रजीत सिंह यादव (केंद्रीय मंत्री)
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार बीजेपी ने दो शाही परिवारों को टिकट दिया है. बीजेपी की ओर से मैसूर सीट से यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार (मैसूर शाही परिवार) और त्रिपुरा पूर्व सीट से महारानी कृति सिंह देबबर्मा (त्रिपुरा शाही परिवार) को टिकट दिया गया है.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है. हम राज्य के सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे."
हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सीट मिलने के बाद बीजेपी नेता अशोक तंवर ने कहा, ''देश को हमारी पार्टी पसंद है. देश चाहता है कि पीएम मोदी एक विकसित भारत बनाएं. पीएम मोदी ने तीन तालाक खत्म किया, उन्होंने माताएं-बहनों की सुरक्षा के लिए उन्होंने कदम उठाए, नारी शक्तिकरण के लिए उन्होंने महिला आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित किया. अभी आगे बढ़कर और भी चीजें करनी हैं. पीएम मोदी को देश पसंद करता है."
बीजेपी ने धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर उन्होंने कहा, "बीजपी की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम हैं. मैं हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यावाद देना चाहता हूं. देश में एनडीए 400 सीटें और बीजेपी 370 सीटों पार करेगी."
बीजेपी ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से कांग्रेस ने दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को टिकट दिया है.
मध्य प्रदेश के धार लोकसभा क्षेत्र से सीट मिलने के बाद सावित्री ठाकुर ने कहा, "सर्वे करने के बाद, पार्टी ने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन किया है. मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और सभी केंद्रीय और राज्य नेताओं को मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी."
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हावेरी से उम्मीदवार और कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, "कर्नाटक में बीजेपी की पहली लिस्ट और पूरे भारत में दूसरी लिस्ट आज जारी की गई है. यह अनुभवी लोगों और युवाओं का एक संयोजन है. इस लिस्ट में अनुभवी लोगों के साथ-साथ नए चेहरे भी हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में, मुझे यकीन है कि लोग (कर्नाटक में) 28 में से 28 सीटें बीजेपी को देंगे.''
पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "सीएए का विषय हमारे लिए राजनीतिक नहीं है, यह हमारी भावनाओं से जुड़ा है. यह उन लोगों को नागरिकता देने से संबंधित विषय है, जिनका कोई देखभाल करने वाला नहीं है."
दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पार्टी ने आदिलाबाद सीट से गोदाम नागेश, पेद्दापल्ले से गोमासा श्रीनिवास, मेडक से माधवनेनी रघुनंदन राव, महबूबनगर से डीके अरुणा, नल्गोंडा से सईदी रेड्डी, महबुबाबाद सीट प्रोफेसर अजमीरा सीताराम नाइक को उम्मीदवार बनाया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया है. बीजपी की दूसरी लिस्ट में टिकट मिलने के बाद अनिल बलूनी ने नई दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया.
उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, "मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम धामी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं हरिद्वार के विकास के लिए काम करूंगा."
उत्तराखंड से बीजेपी ने दो उम्मीदवारों को टिकट दिया है. गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी और हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है.
बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में हरियाणा के 6 लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा की है. यहां अंबाला (एससी) से बंतो कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, करनाल से मनोहल लाल खट्टर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धरमबीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह यादव और फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट दिया गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट बुधवार (13 मार्च) को जारी की गई. कैंडिडेट लिस्ट में 72 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में गुजरात के 7 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. अहमदाबाद पूर्व से हसमुख भाई सोमाभाई पटेल और सूरत से मुकेशभाई चंद्रकांत को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने दिल्ली में सांसद हंसराज का टिकट काट दिया. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दिल्ली के बीच दो लोकसभा सीट पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "मैं एक कार्यकर्ता को मौका देने के लिए दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. इसमें कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है कि हम पीएम मोदी के कामों के बारे में बात करेंगे, लोग हमारा समर्थन करेंगे."
बीजेपी ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी जैसे दिग्गजों को टिकट दिया. इस लिस्ट में केंद्र सरकार के 34 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा गया. पहली लिस्ट में 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 195 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीजेपी की ओर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कहा, "एक मुंबईकर के रूप में मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी ने पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर से टिकट दिया."
बीजेपी कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टिकट दिया गया है. पहली कैंडिडेट लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम न होने पर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. हालांकि, दूसरी लिस्ट में गडकरी का नाम सामने आने के साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया.
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. सीएम खट्टर ने टिकट मिलने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'करनाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार प्रकट करता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में 400 सीटें जीतकर 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हम पूरी निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करेंगे. मुख्यमंत्री रहते हरियाणा के हर नागरिक ने मुझे जो स्नेह और आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं, मेरी माताओं-बहनों-बेटियों समेत सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि करनाल लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में भी आप मुझे वही प्यार और स्नेह देंगे जैसा आपने मुझे करनाल विधानसभा के विधायक के रूप में दिया था.'
बैकग्राउंड
BJP Candidates 2nd List 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. देशभर के सियासी दल लगातार उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट कई दिग्गज नेताओं को टिकट दिया गया है.
बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों का नाम था. बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पंकजा मुंडे जैसे नाम शामिल हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी करनाल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. एक दिन पहले ही खट्टर का सीएम पद से इस्तीफा हुआ था.
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट दिया है. वही वर्तमान में इसी सीट से सांसद भी हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. प्रहलाद जोशी को धारवाड़ से उम्मीदवार बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -