BJP Candidates 2nd List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (12 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 72 उम्मीवारों वाली दूसरी सूची जारी कर दी. इससे पहले पार्टी ने 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों और शाही परिवार के वंशजों को भी जगह मिली है. आखिर इन बड़े चेहरों में कौन-कौन शामिल है, आइये जानते हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है. इनमें नागपुर से नितिन गडकरी, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल, डिंडोरी से डॉ. भारती प्रवीण पवार, धारवाड़ से प्रल्हाद जोशी, बेंगलुरु उत्तर से शोभा करंदलाजे, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह यादव शामिल हैं.
बीजेपी ने जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार बनाया है, उनमें करनाल से मनोहरलाल खट्टर, हरिद्वार से त्रिवेन्द्र सिंह रावत और हावेरी से बसवराज बोम्मई शामिल हैं.
बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में दो नाम शाही परिवारों से भी हैं, जिन्हें पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. इनमें मैसूर शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार को मैसूर सीट से और त्रिपुरा शाही परिवार की महारानी कृति सिंह देबबर्मा को त्रिपुरा पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरु साउथ से टिकट दिया है.
बीजेपी के बड़े चेहरे
नागपुर- नितिन जयराम गडकरी (केंद्रीय मंत्री)
मुंबई उत्तर- पीयूष गोयल (केंद्रीय मंत्री)
डिंडोरी (एसटी)- डॉ. भारती प्रवीण पवार (केंद्रीय मंत्री)
धारवाड़- प्रल्हाद जोशी (केंद्रीय मंत्री)
हावेरी- बसवराज बोम्मई (पूर्व मुख्यमंत्री)
बेंगलुरु उत्तर- कुमारी शोभा करंदलाजे (केंद्रीय मंत्री)
बेंगलुरु साउथ- तेजस्वी सूर्या (युवा मोर्चा प्रमुख)
मैसूर- यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार (मैसूर शाही परिवार)
हमीरपुर- अनुराग सिंह ठाकुर (केंद्रीय मंत्री)
त्रिपुरा पूर्व (एसटी)- महारानी कृति सिंह देबबर्मा (त्रिपुरा शाही परिवार)
हरिद्वार- त्रिवेन्द्र सिंह रावत (पूर्व मुख्यमंत्री)
करनाल- मनोहर लाल खट्टर (पूर्व मुख्यमंत्री)
गुड़गांव- राव इंद्रजीत सिंह यादव (केंद्रीय मंत्री)
यह भी पढ़ें- BJP Candidates List 2024: बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी, गडकरी से खट्टर तक इन दिग्गजों को मिला टिकट