Lok Sabha Elections 2024: आज आ सकती है BJP की पांचवीं लिस्ट, 5 राज्यों से इन्हें दिया जा सकता है टिकट
Lok Sabha Elections 2024: संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम फैसले के लिए शनिवार रात सीईसी की बैठक हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा मौजूद रहे.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की पांचवीं सूची आज यानी रविवार (24 मार्च, 2024) को आ सकती है. लिस्ट के दोपहर को आने की संभावना है, जिसमें पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा और आंध्र प्रदेश) के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा सकते हैं. इस सूची को लेकर शनिवार (23 मार्च, 2024) रात करीब तीन घंटे तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक चली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में शामिल किए जाने वाले नामों पर मंथन किया गया. पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यूपी की शेष 24 सीटों (जिन पर उम्मीदवारों का ऐलान होना है) में से 10 सीटों के लिए नाम फाइनल कर लिए गए हैं. गाजियाबाद से अतुल गर्ग तो मेरठ से अरुण गोविल को मौका मिल सकता है, जबकि सहारनपुर से राघव लखनपाल और मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं.
धर्मेंद्र प्रधान और संबित पात्रा के टिकट लगभग पक्के!
सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग के दौरान ओडिशा की 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया. संभलपुर से धर्मेद्र प्रधान, पुरी से संबित पात्रा और भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी को टिकट दिया जा सकता है. यह भी बताया गया कि दो सिटिंग सांसदों को भी हटाया जा सकता है.
VIDEO | Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) leaves after attending BJP's Central Election Committee meeting at the party headquarters in New Delhi. pic.twitter.com/7XD21TkHH6
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2024
ओडिशा की सभी 21 सीटों पर बीजेपी CEC मीट में हुई चर्चा
भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने मीडिया को बताया कि सीईसी ने ओडिशा की सभी 21 लोकसभा सीट और 147 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की. ओडिशा में भाजपा और बीजू जनता दल (बीजद) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन करने को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण यह चर्चा हुई.
VIDEO | BJP National President JP Nadda (@JPNadda) leaves after attending the Central Election Committee meeting at the party headquarters in New Delhi. pic.twitter.com/UYdvapI1Z1
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2024
बिहार-महाराष्ट्र को लेकर भाजपा की अगली बैठक में होगी बात
बैठक में राजस्थान की आठ सीटों पर चर्चा की गई, जबकि पश्चिम बंगाल की शेष सभी सीटों पर बातचीत की गई. हालांकि, राज्य की तीन सीटों पर चर्चा फिलहाल बाकी है. ऐसा कहा गया कि बिहार और महाराष्ट्र को लेकर पार्टी सीईसी की अगली मीटिंग में बात हो सकती है.
लोकसभा चुनाव के लिए कितनी सीटों पर बीजेपी उतार चुकी उम्मीदवार?
सीईसी इससे पहले दो बार बैठक कर चुकी है और अब तक 291 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इन मीटिंग्स में उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत बाकी राज्यों की सीटों पर फैसला लिया गया था. बीजेपी ने अभी तक इनमें से कुछ राज्यों में कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
सात चरण में होंगे आम चुनाव 2024, चार जून को आएंगे नतीजे
आम चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के अहम चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. पार्टी के ये सभी दिग्गज मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि लोकसभा की 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण का चुनाव होना है और मतगणना चार जून, 2024 को होगी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने यूपी की नौ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, PM मोदी के खिलाफ अजय राय लड़ेंगे चुनाव