(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Candidates List Highlights: 'हरियाणा, तेलंगाना और कर्नाटक में बीजेपी नहीं जीतेगी एक भी सीट', कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा
BJP 195 Candidates List Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे.
LIVE
Background
BJP 195 Candidates List 2024 Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. BJP महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा और मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भी नाम शामिल हैं. बिरला एक बार फिर कोटा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.सूची के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल के तिरुवनंतपुरम से, सर्बानंद सोनोवाल असम की डिब्रूगढ़ सीट से, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू अरुणाचल पूर्व से, भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से, ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से, संजीव बालियान मुजफ्फरनगर और स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी.
BJP ने जिन अन्य केंद्रीय मंत्रियों की उम्मीदवारी की घोषणा की है उनमें परषोत्तम रुपाला (राजकोट), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), देवुसिंह चौहान (खेड़ा), अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर), गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर) कैलाश चौधरी (बाड़मेर), जितेंद्र सिंह (उधमपुर), अन्नपूर्णा देवी (कोडरमा), अर्जुन मुंडा (खूंटी), वी मुरलीधरन (अट्टिंगल), वीरेंद्र खटीक (टीकमगढ़), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद), सत्यपाल सिंह बघेल (आगरा), अजय मिश्रा ‘टेनी’ (खीरी), कौशल किशोर (मोहनलालगंज), भानु प्रताप वर्मा (जालौन), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर), पंकज चौधरी (महाराजगंज), निसिथ प्रामाणिक (कूचबिहार), शांतनु ठाकुर (बनगांव) और सुभाष सरकार (बांकुड़ा) के नाम शामिल हैं.
इस सूची में दो पूर्व मंत्रियों के भी नाम हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से उम्मीवार होंगे, जबकि भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काटकर पार्टी ने आलोक शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाया है.त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव त्रिपुरा पश्चिम से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.पार्टी ने नयी दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूडी, चांदनी चौक से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सेहरावत को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
BJP की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी एक बार उत्तर पूर्व दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.पार्टी ने राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे को छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से टिकट दिया है, जबकि राज्य सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. मथुरा से एक बार फिर पार्टी ने हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है.पार्टी ने झारखंड की गोड्डा सीट से निशिकांत दुबे, दुमका से सुनील सोरेन, रांची से संजय सेठ और जमशेदपुर से विद्युत बरण महतो को उम्मीदवार बनाया गया है.
पिछले दिनों BJP में शामिल हुई कांग्रेस नेता गीता कोड़ा को सिंहभूम से टिकट दिया है. वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं.केरल की त्रिसूर सीट से फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पत्तनमतिट्टा से टिकट दिया गया है
BJP Candidate List: 'लोकसभा चुनाव तानाशाही और लोकतंत्र के बीच की लड़ाई', बोले उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तानाशाही और लोकतंत्र के बीच की लड़ाई है.
Lok Sabha Election 2024: मंत्रिपरिषद की बैठक क्या चर्चा हुई, जानें
मंत्रिपरिषद की बैठक में मई में नयी सरकार के गठन के बाद तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के एजेंडा को लेकर चर्चा हुई.
Lok Sabha Election 2024: PM मोदी की मंत्रियों को दी सख्त हिदायत!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (3 मार्च, 2024) को केंद्रीय मंत्रियों को सख्य हिदायत देते हुए कहा कि सोच समझकर बयान दें और विवादित टिप्पणियों से भी बचें.
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने की मंत्रिपरिषद की बैठक की, जानें क्या चर्चा हुई?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ‘‘विकसित भारत : 2047’’ के लिए दृष्टि पत्र और अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना पर मंथन किया गया.
'BJP Candidate List: 'पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी', बोले सीएम रंगास्वामी
ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस के नेता और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने रविवार को अपनी इस बात को दोहराया कि केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट पर बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारेगी.