BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने कई नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है.
बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, "सभी नामों पर पहले ही विचार कर लिया गया था. उन्होंने कुछ भी नया नहीं किया है. सवाल यह है कि जनता बीजेपी को कितना स्वीकार करेगी. वे (बीजेपी) 400 सीट के बारे में बात करते रहे, वे यह नहीं बता रहे हैं कि उन्हें यह कहां से मिल रहा है. लोगों के बीच संदेह है कि उन्हें ईवीएम के माध्यम से बहुमत मिल रहा है और वे उस संदेह को दूर करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं."
पीएम मोदी के वाराणसी से लड़ने पर कांग्रस का रिएक्शन
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी ने चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "वाराणसी कांग्रेस की पारंपरिक सीट है. यह सीट पूरी तरह से कांग्रेस के पास है. बनारसी पान और बनारसी साड़ी पर कोई टैक्स नहीं था, पीएम मोदी के समय में अब बनारसी पान और बनारसी साड़ी दोनों पर टैक्स लग रहा है."
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है, ''जब एक के बाद एक बीजेपी के सांसद अपना पद छोड़ रहे थे, तो हमें समझ नहीं आया कि इसका क्या मतलब है. अब सूची सामने आई तो हमें समझ नहीं आया कि इसका क्या मतलब है.
'नहीं चल रहा पीएम मोदी का जादू'
पवन खेड़ा बोले, "बीजेपी की लिस्ट से बहुत सारे नाम गायब हैं, जिन सांसदों को टिकट नहीं मिला, उनके 5 साल का जवाब कौन देगा? उन्होंने अपने नेतओं के पांच साल बर्बाद कर दिए हैं. हर बार तो पीएम मोदी अपने नाम पर वोट लेने आ जाते हैं, लेकिन जब आप अपने सिटिंग एमपी को बदलते हो, उसका भी हिसाब-किताब देना चाहिए कि आखिर ये निर्णय क्यों लिया गया? नरेंद्र मोदी के नाम का जो तथाकथित जादू है वो शायद इन सीटों पर नहीं चल रहा है."
ये भी पढ़ें: BJP Candidates List 2024: केरल से कौन है वह इकलौता मुस्लिम कैंडिडेट, जिसे BJP की पहली लिस्ट में मिली जगह? जानिए