Lok Sabha Chunav 2024: आ गई BJP की पहली लिस्ट, 195 कैंडिडेट्स में 34 मंत्री, काशी से लड़ेंगे PM मोदी, 28 महिलाओं को भी टिकट
BJP Candidates First List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार (2 मार्च, 2024) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
BJP Candidates First List: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से शनिवार (2 मार्च, 2024) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस पहली लिस्ट में कुल 195 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की गई है.
इस लिस्ट में 34 मंत्रियों को भी टिकट दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी को तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.
34 केंद्रीय मंत्रियों व राज्यमंत्रियों को भी दी टिकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की गई है. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर और दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम भी पहली लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को मिली टिकट
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 28 महिला कैंडिडेंट्स को भी टिकट दिया है. वहीं 47 उम्मीदवार 50 से कम उम्र हैं जिनको चुनावी मैदान में उतारा है. कुल 195 सीटों में से 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी कैंडिडेट हैं.
We're set to announce candidates on 51 seats from Uttar Pradesh, 20 from West Bengal, 24 from Madhya Pradesh, 15 each from Gujarat and Rajasthan, 12 from Kerala, 9 seats from Telangana, 11 from Assam, 11 each from Jharkhand and Chhattisgarh, 5 from Delhi, 2 from J&K, 3 from… pic.twitter.com/hUa5jyOjng
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
इन राज्यों की इतनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी
पार्टी की ओर से पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. वहीं, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, राजस्थान और गुजरात की 15-15, केरल की 12, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ की 11-11, तेलंगाना की 9, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, जम्मू कश्मीर और अरूणाचल प्रदेश की 2-2, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार एवं दमन दीव की 1-1 सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है.
18 राज्यों की सीटों पर किया नामों का ऐलान'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीते 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के लिए समर्पित सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मंत्र के साथ प्रस्तुत किया है. उन्होंने बताया कि कुल 18 राज्यों की 195 सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है. 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति में 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में 195 सीट का निर्णय लिया गया था.
यह भी पढ़ें: CAA का जो कर रहे विरोध, वे जाएं SC, लोगों को न करें डिस्टर्ब- विरोधियों को असम CM की सलाह