BJP Candidates List for Election: बीजेपी ने शनिवार (3 मार्च) शाम लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कई नेताओं के पत्ते कटे तो कइयों को पहली बार चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिला. बीजेपी ने देशभर की 195 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. चुनावी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने से पहले पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने शुक्रवार को बैठक की थी, जिसमें नामों पर मुहर लगाई गई. 


बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आने से पहले ये तय था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं को पहली सूची में मौका मिलने वाला है. चुनावी लिस्ट आने पर ऐसा ही देखने को भी मिला. हालांकि, अब उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों को मौका दिया है, उसमें कितनी महिलाएं हैं, कितने युवा हैं और कितने केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. 


195 उम्मीदवारों में कितने मंत्री-कितनी महिलाएं?


बीजेपी ने पहली लिस्ट में 14 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसमें 34 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री, 28 महिला उम्मीदवार, 47 युवा उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति से 27, अनुसूचित जनजाति से 18 और पिछड़ा वर्ग से 57 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इसमें से कुछ उम्मीदवार पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि कुछ को पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला है. 


किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका? 


बीजेपी ने कुल मिलाकर 28 महिला उम्मीदवारों को मौका दिया है, जिसमें प्रमुख नाम अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मथुरा से हेमा मालिनी, यूपी के फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति शामिल हैं. इसके अलावा गीता कोड़ा को सिंहभूम, बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली, कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली, रेखा वर्मा को धौरहरा और लॉकेट चटर्जी को हुगली से टिकट दिया गया है. महिला उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


कितने केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में होंगे? 


बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल के तिरुवनंतपुरम से, सर्बानंद सोनोवाल असम की डिब्रूगढ़ सीट से, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू अरुणाचल पूर्व से, भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से, ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से, संजीव बालियान मुजफ्फरनगर और स्मृति ईरानी अमेठी से चुनावी मैदान में उतरेंगे.


अन्य केंद्रीय मंत्रियों में परषोत्तम रुपाला (राजकोट), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), देवुसिंह चौहान (खेड़ा), अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर), गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर) कैलाश चौधरी (बाड़मेर), जितेंद्र सिंह (उधमपुर), अन्नपूर्णा देवी (कोडरमा), अर्जुन मुंडा (खूंटी), वी मुरलीधरन (अट्टिंगल), वीरेंद्र खटीक (टीकमगढ़), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद) और सत्यपाल सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं. 


इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), कौशल किशोर (मोहनलालगंज), भानु प्रताप वर्मा (जालौन), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर), पंकज चौधरी (महाराजगंज), निसिथ प्रामाणिक (कूचबिहार), शांतनु ठाकुर (बनगांव) और सुभाष सरकार (बांकुड़ा) से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की लिस्ट में दो पूर्व मंत्रियों पी पी चौधरी (पाली-राजस्थान) और जसवंत सिंह भाभोर (दाहोद-गुजरात) के भी नाम शामिल हैं.


बीजेपी ने कितने युवाओं को मौका दिया? 


लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं. इसमें नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, आसनसोल से पवन सिंह, अंबेडनगर से रितेश पांडे, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, बगांव से शांतनु ठाकुर, बिष्णुपुर से सौमित्र खान जैसे नेता शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हाई-प्रोफाइल सीटों पर BJP ने किसे दिया मौका, देखें पूरी लिस्ट