BJP Candidates List 2024: सुषमा स्वराज की बेटी को पहली सूची में टिकट, इस सीट से करेंगी चुनावी डेब्यू
BJP Bansuri Swaraj: बीजेपी कैंडिडेट्स की फर्स्ट लिस्ट में पार्टी की कद्दावर नेताओं में शुमार रही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी चुनावी मैदान में उतारा है.
BJP Candidates List 2024: भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार (2 मार्च) को 18 राज्यों की 195 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी कैंडिडेट्स की फर्स्ट लिस्ट में पार्टी की कद्दावर नेताओं में शुमार रही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने बांसुरी को नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.
बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से वर्तमान लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी के प्रति बड़ा विश्वास जताया है.
भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट में 28 महिला कैंडिडेंट्स को भी टिकट दिया है. वहीं 47 युवा उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. कुल 195 सीटों में से 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी कैंडिडेट हैं.
'मां की विरासत को कायम रखने का प्रयास करूंंगी'
बांसुरी स्वराज ने अपने नाम की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि वह अपनी मां की ओर से स्थापित विरासत को कायम रखने का प्रयास करूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनको विश्वास है कि वो स्वर्ग से उन्हें आशीर्वाद देंगी.
बीजेपी के हर कार्यकर्ता की बतायी उपलब्धि
बांसुरी ने कहा कि मुझे पता है कि मुझ पर मां (सुषमा स्वराज) का आशीर्वाद है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी मैदान में उतारने का जो फैसला शीर्ष नेतृत्व में लिया वो मेरी उपलब्धि नहीं बल्कि दिल्ली बीजेपी के हर कार्यकर्ता की है. बांसुरी स्वराज एक जानी मानी वकील हैं और प्रदेश बीजेपी में पिछले साल ही उनको कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें: कौन है वह इकलौता मुस्लिम कैंडिडेट, जिसे BJP की पहली लिस्ट में मिली जगह? जानिए