BJP Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव के ल‍िए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से शनिवार (2 मार्च, 2024) को 195 उम्मीदवारों की पहली ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने  केरल के मल्लापुरम से इकलौते मुस्‍ल‍िम कैंड‍िडेट डॉ. अब्‍दुल सलाम को चुनावी मैदान में उतारा है.   


बीजेपी की ओर से पहली ल‍िस्‍ट में दो मुस्लिमों चेहरों को ट‍िकट द‍िया गया है. इसमें केरल की मलप्पुरम से डॉ. अब्दुल सलाम और पश्‍च‍िम बंगाल की बिष्णुपुर सीट से सौमित्र खान के नाम शामिल हैं. 


भारतीय जनता पार्टी ने पहली ल‍िस्‍ट में उत्तर प्रदेश की 80 में से 51 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान क‍िया है. वहीं, पश्‍च‍िम बंगाल की 26, मध्‍य प्रदेश की 24, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, गुजरात की 15, झारखंड की 11, दिल्ली की 5, जम्‍मू कश्‍मीर की 2, उत्तराखंड की 3 सीट के अलावा छत्तीसगढ़, गोवा, अंडमान और दमन दीव की 1-1 सीटों पर भी नामों का ऐलान क‍िया है. 






'इन 18 राज्‍यों की सीटों पर नामों की घोषणा' 


बीजेपी के वर‍िष्‍ठ नेता व‍िनोद तावडे़ ने बताया क‍ि कुल 18 राज्यों की 195 सीटों पर नामों का ऐलान क‍िया गया है. 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति में 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में 195 सीट का निर्णय ल‍िया गया था. 




तिरूर विधानसभा सीट से लड़ चुके हैं प‍िछला चुनाव  


डॉ अब्‍दुल सलाम साल 2021 के व‍िधानसभा चुनाव में तिरूर विधानसभा सीट से लड़े थे. वह इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे थे. आईयूएमएल (IUML) के कैंडिडेट कुरुक्कोली मोइदीन ने दूसरे नंबर पर रहे न‍िर्दलीय अशरफ को मात देकर जीत दर्ज की थी, लेक‍िन बीजेपी ने डॉ. सलाम को मल्लापुरम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.  


यह भी पढ़ें: कौन है वह इकलौता मुस्लिम कैंडिडेट, जिसे BJP की पहली लिस्ट में मिली जगह? जानिए