BJP Candidates List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जारी सूचि में उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 51 उम्मीदवारों को टिकट मिली है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के 24, बंगाल के 20 और गुजरात-राजस्थान के क्रमशः 15-15 कैंडिडेट को टिकट सौंपा गया है. बीजेपी द्वारा जारी किए गए पहली सूचि में 28 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट मिली है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 


इस प्रकार है बीजेपी के महिला उम्मीदवारों के नाम 


1- श्रीमति बिजुली कलिता मेधि - गुवाहाटी
2- श्रीमती कमलेश जांगड़े - जांजगीर-चंपा (अजा)
3- सुश्री सरोज पांडे - कोरबा 
4- श्रीमती रुप कुमारी चौधरी - महासमुंद
5- सुश्री बांसुरी स्वराज - नई दिल्ली
6- श्रीमती कमलजीत सहरावत - पश्चिम दिल्ली
7- श्रीमती डॉ. रेखाबेन हितेशभाई चौधरी - बनासकांठा 
8- श्रीमती पूनमबेन माडम - जामनगर
9- श्रीमती अन्नपूर्णा देवी - कोडरमा
10-  श्रीमती गीता कोड़ा - सिंहभूम (अजजा)
11- श्रीमती एम. एल अश्वनी - कासरगोड़ 
12- श्रीमती निवेदिता सुब्रमण्यम - पोन्नानी 
13- श्रीमती शोभा सुरेंद्रन - अलपुझा 
14- श्रीमती संध्या राय - भिंड (अजा)
15- श्रीमती लता वानखेड़े - सागर 
16- श्रीमती हिमाद्री सिंह - शहडोल (अजजा)
17- श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान - रतलाम (अजजा)
18- श्रीमती ज्योति मिर्धा - नागौर 
19- श्रीमती डॉ. माधवी लता - हैदराबाद 
20- श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह - टेहरी गढ़वाल 
21- श्रीमती हेमा मालिनी - मथुरा 
22- श्रीमती रेखा वर्मा - धौरहरा 
23- स्मृति स्मृति ईरानी - अमेठी 
24- साध्वी निरंजन ज्योति - फतेहपुर 
25- स्मृति नीलम सोनकर - लालगंज (अजा)
26- स्मृति श्रीरूपा मित्रा चौधरी - मालदा दक्षिण 
27- स्मृति लॉकेट चटर्जी - हुगली 
28- श्रीमती प्रिया साहा - बोलपुर (अजा)


वाराणसी से लड़ेंगे पीएम मोदी


हर बार की तरह इस बार भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरने का फैसला लिया है. वाराणसी में हिंदू मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. यहां करीब 75 फीसदी लोग हिंदू हैं। इसके बाद मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 5 फीसद और अन्‍य की 20 फीसद है. वाराणसी में 65 फीसद शहरी मतदाताओं की संख्या है, जबकि 35 फीसद ग्रामीण वोटर हैं. 


युवाओं को भी मिली टिकट 


बीजेपी की तरफ से 47 नौजवानों को भी टिकट दिया गया है. वहीं आदिवासी समाज के 18 उम्मीदवारों का नाम भी इस सूचि में शामिल है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का कहना है कि 34 केंद्रीय और राज्यमंत्रियों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- BJP Candidates List 2024: किसी को 24 घंटे तो किसी को हुए महज पांच दिन और बीजेपी ने दे दिया टिकट, जानें कितने बाहरी बने उम्मीदवार