BJP Candidates 5th List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद अब बीजेपी ने अपने कैंड‍िडेट्स की पांचवीं ल‍िस्‍ट रव‍िवार (24 मार्च) को जारी कर दी है. बीजेपी ने 111 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान क‍िया है. इस ल‍िस्‍ट में पश्चिम बंगाल के तमलुक सीट से जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को भी उम्मीदवार बनाया गया है ज‍िन्‍होंने कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी. कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस छोड़कर आए नवीन ज‍िंदल को भी बीजेपी ने चुनावी दंगल में उतारा है.


बीजेपी ने ज‍िन 111 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है उनमें कई बड़े नाम और खास चेहरे भी शाम‍िल हैं. आंध्र प्रदेश की राजमुंदरी सीट से डी पुंडेश्वरी को ट‍िकट द‍िया गया है. इसके अलावा जानी मानी फ‍िल्‍म अभ‍िनेत्री कंगना रनौत को ह‍िमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. 


कुरुक्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारे नवीन ज‍िंदल 


बीजेपी ने दुमका सीट से झारखंड व‍िधानसभा की सदस्‍य सीता सोरेन को भी ट‍िकट द‍िया है. वहीं, रव‍िवार (24 मार्च) को कुछ घंटे पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्‍वाइन करने वाले नवीन ज‍िंदल पर भी पार्टी ने बड़ा भरोसा जताते हुए कुरुक्षेत्र सीट से उम्‍मीदवार बनाया है. 


मेरठ से चुनाव लड़ेंगे रामायण के राम अरुण गोव‍िल 


अयोध्‍या में राम मंद‍िर न‍िर्माण के बाद से देश में रामधुन तेजी से बज रही है और लोगों में प्रभु राम के प्रत‍ि भक्‍त‍ि भाव और बढ़ा है. ऐसे में बीजेपी ने धार्म‍िक सीर‍ियल 'रामायण' में प्रभु श्रीराम की भूम‍िका न‍िभाने वाले टीवी कलाकार अरुण गोविल को यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. 


वरुण गांधी का काटा ट‍िकट, मेनका गांधी सुल्‍तानपुर से लड़ेंगी 


बीजेपी ने मेनका गांधी को यूपी की सुल्‍तानपुर सीट से ट‍िकट द‍िया है. वहीं, वरुण गांधी की पीलीभीत सीट से बीजेपी ने उनका ट‍िकट काटकर इस बार यहां से जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. 


जस्‍टिस गंगोपाध्‍याय भी लड़ेंगे चुनाव, तमलुक सीट से द‍िया ट‍िकट 


पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट से इस्‍तीफ देकर राजनीत‍ि में उतरे जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को बीजेपी ने तमलुक सीट से उम्मीदवार बनाया है. कुछ दिन पहले ही जस्टिस गंगोपाध्याय ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी. वहीं, बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को भी इस ल‍िस्‍ट में शाम‍िल करते हुए ट‍िकट दी है. पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, बेगुसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को ट‍िकट द‍िया गया है. 






राहुल गांधी के खि‍लाफ के सुरेन्‍द्रन लड़ेंगे चुनाव 


इसके अलावा मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद का टिकट काटकर राज भूषण निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है. नवादा से विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है जोक‍ि लोजपा के खाते में थी. अश्विनी चौबे का बक्सर से टिकट काटा गया है. यहां से मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है. सासाराम सीट से छेदी पासवान का टिकट काटकर शिवेश राम को प्रत्याशी बनाया है. ब‍िहार में 17 सीटों पर BJP चुनाव लड़ रही है ज‍िसके ल‍िए सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर द‍िया गया है. केरल में राहुल गांधी की वायनाड सीट पर बीजेपी ने के सुरेन्द्रन को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने केरल की 4 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान क‍िया है. 


इन राज्‍यों की सीटों पर क‍िया प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान 


पांचवीं ल‍िस्‍ट में केरल, महाराष्‍ट्र, म‍िजोरम, ओड‍िशा, राजस्‍थान, स‍िक्‍क‍िम, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्‍च‍िम बंगाल, ब‍िहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हर‍ियाणा, गोवा, ह‍िमाचल प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड राज्‍यों की सीटों पर नामों को ऐलान क‍िया है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: DMK मंत्री की पीएम मोदी पर अभद्र ट‍िप्‍पणी से व‍िवाद, चुनाव आयोग जाएगी BJP