कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने फिर से रोक लगा दी है. कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने सिंगल बेंच के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें राज्य में बीजेपी की रथयात्रा को हरी झंडी दी गई थी. दरअसल सिंगल बेंच के फैसले को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में ही चुनौती दी थी. इससे पहले कल सिंगल बेंच ने बीजेपी की तीन रथ यात्राओं को हरी झंडी दी थी.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने कल बीजेपी की याचिका पर सुनवाई करते हुए तीन रथ यात्रा निकालने का फैसला सुनाया था. जिसके बाद राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने इस आदेश को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच के सामने चुनौती दी.
दरअसल, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी की इस रथ यात्रा को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था. राज्य प्रशासन की ओर से मंजूरी न मिलने के बाद पार्टी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
यह भी पढ़ें-
हनुमान की जाति बताने वालों की लिस्ट हुई लंबी, किसी ने दलित तो किसी ने कहा ब्राह्मण
मैराथन बैठक के बाद NDA में सीटों पर बनी बात, कल नीतीश की मौजूदगी में हो सकता है एलान
नसीरुद्दीन शाह ने किसके इशारे पर दिया ये बयान, गोरक्षा को अपमानित मत करें: वीएचपी
रामदेव EXCLUSIVE: नोटबंदी अधूरी रह गई, राहुल ने कर्म किया और जीत गए, मुझे विपक्ष से बैर नहीं
वीडियो देखें-