(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: जी 20 की सफलता के लिए पीएम मोदी का BJP मुख्यालय में जोरदार स्वागत, बरसाए गए फूल
BJP Meeting: बीजेपी मुख्यालय में बुधवार (13 सितंबर) को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रहा है कि ये इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हो रही है.
BJP Meeting In Delhi: इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव है. इस बीच बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बुधवार (13 सितंबर) को बैठक होनी है. इस मीटिंग में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो उनका जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर बीजेपी वर्करों ने भव्य स्वागत किया.
इस दौरान पीएम मोदी पर फूल बरसाए गए. भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को हुए जी-20 समिट के बाद पीएम मोदी का ये बीजेपी मुख्यालय में पहला दौरा हुआ है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किया प्रस्ताव पारित
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार की दोपहर को ही बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव पारित किया. इसमें जी20 सम्मेलन की सफलता को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की गई.
अनुराग ठाकुर से सवाल किया गया कि विपक्ष निशाना साध रहा है कि जी20 शिखर सफलता से किसानों और अन्य नागरिकों को क्या फायदा हुआ? इस पर उन्होंने कहा कि जब दुनिया में मोटे अनाज की चर्चा होगी तो किसानों को भी इसका फायदा होगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters in Delhi, welcomed by top leaders of the party pic.twitter.com/AGVfIYUgxX
— ANI (@ANI) September 13, 2023
सीईसी की बैठक पहले कब हुई?
सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी. इसके बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 39 सीटों और छत्तीसगढ़ के लिए 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव को 2024 का लोकसभा चुनाव देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है.
सीईसी के सदस्य में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हैं.
इनपुट भाषा से भी.