Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी हलचल जारी है. इस बीच प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री होना चाहिए है, लेकिन आज की असलियत ये है कि आज सीएम एकनाथ शिंदे हैं. ऐसे में शिंदे हमारे नेता हैं. 


इस बीच नागपुर में फडणवीस को भावी सीएम बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. बता दें कि इस समय देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं और बीजेपी अध्यक्ष का बयान ऐसे समय में आया है जब एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर कई तरह की अटकलें हैं.


अजित पवार पर बयान


इन अटकलों को तब और मजबूती मिली जब मुंबई में हो रहे एनसीपी की बैठक में नहीं पहुंचे और दूसरे कार्यक्रम में मौजूद रहे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. अजित पवार को लेकर दावा किया जा रहा है कि कुछ विधायकों के साथ बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हालांकि वो इन अटकलों को खारिज कर चुके हैं.


अजित पवार ने मंगलवार (25 अप्रैल) को कहा, ‘‘मेरे बारे में कई तरह की अटकलें लगाई गईं और अफवाहें फैलाई गईं. बिना किसी कारण के मेरे चारों ओर संदेह का घेरा बना दिया गया, लेकिन किसी भी अफवाह में फंसे बिना मैं अपना काम जारी रखे हुए हूं. मैं अपने आखिरी समय तक NCP में काम करता रहूंगा.’’


बावनकुले ने अजित पवार का भी बचाव किया. उन्होंने कहा, ''अजित पवार को बदनाम करने का काम एमवीए के नेता कर रहे हैं. अजित पवार के नेतृत्व को कमजोर करने का काम उन्हीं के लोग कर रहे है.''




चंद्रशेखर बावनकुले ने एकनाथ शिंदे के छुट्टी पर जाने को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि शिंदे कहीं छुट्टी पर नहीं गए हैं. वे अपने परिवार के साथ अपने गांव गए हैं. फोन पर पूरी तरह उपलब्ध हैं.


उद्धव ठाकरे का किया जिक्र
बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सीएम रहते वक्त खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि बारसु प्रोजेक्ट होना चाहिए था लेकिन अब राजनीति कर रहे हैं. कुछ सवाल होंगे तो उसे सरकार जरूर सुनेगी.


संजय राउत ने क्या दावा किया था?
उद्धव ठाकरे गुट के के नेता संजय राउत ने रविवार (23 अप्रैल) को दावा किया था कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार का ‘‘डेथ वारंट’’ जारी हो गया है और यह अगले 15-20 दिन में गिर जाएगी. हालांकि, सत्तारूढ़ शिवसेना (शिंदे के नेतृत्व वाली) ने राउत को फर्जी ज्योतिषी करार दिया और कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) में ऐसे कई नेता हैं, जो इस तरह की भविष्यवाणियां करते हैं. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: अजित पवार ने फिर की PM मोदी की तारीफ, NCP की बैठक में भी नहीं हुए शामिल, क्या हैं संकेत?