नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू के इलाज के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से रविवार को छुट्टी मिल गई. एम्स के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्वाइन फ्लू के इलाज के बाद अमित शाह को सुबह एम्स से छुट्टी दे दी गयी.’’


अमित शाह ने खुद ट्वीट कर कहा कि मैं अब स्वस्थ हूं. उन्होंने कहा, ''ईश्वर की कृपा से अब मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने आवास पर आ गया हूं. मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए आप सभी के द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से आभारी हूं.''





मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि अब अमित शाह के नेतृत्व में आगामी चुनाव में सफलता हासिल करेंगे. उन्होंने कहा, ''बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह स्वस्थ हो गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें. हम सभी उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2019 में पूरे देश में सफलता हासिल करने के लिए संकल्पित होकर कार्य करेंगे.''





सांस लेने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद बुधवार को शाह को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "अमित शाह को घबराहट की वजह से बुखार हुआ है. वह घबरा गए क्योंकि कुछ विधायक (कांग्रेस के) लौट आए हैं. अगर वह कांग्रेस-जेडीएस की सरकार को गिराते तो उन्हें उल्टी व लूज मोशन होता. इस वजह से उन्हें स्वाइन फीवर हुआ है. यह सामान्य बुखार नहीं है. यह सुअर का रोग है."


कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के विवादित बोल, अमित शाह को सुअर का जुकाम, ये कर्नाटक के लोगों का श्राप