नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के तीनों निकाय में रुझानों/नतीजों में बीजेपी की बंपर जीत होती दिख रही है. बीजेपी की इसी जीत के बीच पंश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित किया. अमित शाह ने दिल्ली की जीत पर खुशी जतायी और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.


अमित शाह ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली की जनता का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं. तीनों नगर निकाय में जवना ने अपार जीत दिलायी है. मोदी जी से नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उसने जो काम किया है. उससे हमारी स्वीकृति और बढ़ी है. दिल्ली की जीत से इसे और मजबूत किया है.''


अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली की जीत ने मोदी जी के विजय रथ को आगे बढ़ाया है. दिल्ली की जनता ने मोदी जी के काम पर मुहर लगायी है. मनोज तिवारी के नेतृत्व में काम करने वाले सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.''


अमित शाह ने कहा, ''यह गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जीत है. अब नकारात्मक राजनीति नहीं चलेगी.''


आपको बता दें कि एमसीडी की 270 सीट के रुझान/नतीजों के हिसाब से बीजेपी के खाते में 178 सीट, आप के खाते में 47 सीट औऱ कांग्रेस के खाते में 31 सीट पर आती दिख रही हैं.

य़ह भी पढ़ें
MCD चुनाव: यहां जानें, कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीत रही है?


MCD Elections: केजरीवाल को दिल्ली ने किया रिजेक्ट, जानें- हार और जीत पर नेताओं का रिएक्शन

EVM पर सवाल उठाने से फायदा नहीं, हम सबको अपने अंदर झांकने की जरूरत: भगवंत मान

MCD Results 2017 LIVE UPDATES: बीजेपी को बहुमत, AAP ने हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, अजय माकन ने इस्तीफा दिया