नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज संपर्क फॉर समर्थन अभियान की शुरुआत की. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार के कामकाज को जनता तक पहुचाने के लिए, खुद पार्टी अध्यक्ष से लेकर 50 लाख कार्यकर्ता तक घर-घर संपर्क करेंगे. इसी अभियान के तहत अमित शाह ने आज पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से मुलाकात की.
बता दें कि जनरल दलबीर सिंह सुहाग उस वक्त आर्मी चीफ थे जब भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. अमित शाह ने जनरल सुहाग को केंद्र सरकार के कामकाज को बताने वाली दो बुकलेट और एक पेन ड्राइव भेंट की.
बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद जनरल सुहाग ने कहा, ''अमित शाह जी ने आज मुलाकात की और गरीब, किसान और गांव के मुद्दे पर बातचीत हुई. सरकार की योजनाओं के बारे में बात हुई. मैं किसान परिवार से आता हूं और गांव में पला बढ़ा हूं, इसलिए मैं इन चीजों को समझता हूं.'' जनरल सुहाग ने कहा, ''कश्मीर में सेना अच्छा काम कर रही है और जरूरत पड़ी तो दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे. ये आखरी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं था.''
संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से मिले बीजेपी अध्यक्ष
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का दूसरा ठिकाना संविधान विशेषज्ञ सुभष कश्यप का घर था. डॉक्टर कश्यप ने अमित शाह को रामायण, गीता और संविधान की प्रति भेंट की. अमित शाह ने केंद्र सरकार के कामकाज की बुकलेट सौंपी.
मुलाकात के दौरान डॉक्टर सुभाष कश्यप ने दो टूक कहा कि वे राजनीति के छात्र रहना ही पसंद करेंगे, उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. डॉक्टर कश्यप ने कहा, ''मैं राजनीति शास्त्र का छात्र रहा हूं और वो ही रहना चाहता हूं. जिसको आप लोग राजनीति कहते हैं उसमें मैं नहीं आना चाहता."
अमित शाह ने क्या कहा?
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 'संपर्क फॉर समर्थन अभियान' के तहत देश भर में 50 बड़ी हस्तियों के घर जाएंगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के 50 लाख कार्यकर्ता पांच करोड़ घरों तक पहुंचेगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अमित शाह ने कहा, ''नरेंद मोदी सरकार के चार साल की समाप्ति के उपलक्ष्य में बीजेपी ने एक लोक संपर्क अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी के चुने हुए चार हजार लोग देश के प्रमुख एक लाख लोगों का संपर्क करेंगे. इसमें हर विधा के लोग होंगे. इसके साथ साथ बीजेपी के 50 लाख चुने हुए कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे.''