अगरतला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. अमित साह त्रिपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जब उसने भागवत के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पूरा सवाल सुने बिना ही टिप्पणी करने से मना कर दिया.


फोन पर एक मैसेज देखा है बस- अमित शाह


अमित शाह ने कहा कि उन्हें भागवत के इस बयान को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने फोन पर एक मैसेज देखा है बस. बता दें कि कल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था, ‘’ उनका मिलिट्री संगठन नहीं है, लेकिन देश को जरूरत पड़ेगी तो उनके स्वंयसेवक सेना से पहले ही तीन दिन में तैयार हो जाएंगे.’’


इस बार राज्य में बीजेपी की जीत होगी- अमित शाह


बता दें कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी बाबत अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान अमित शाह ने राज्य की माणिक सरकार पर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा है, ‘’माणिक सरकार ने राज्य का विकास नहीं किया है. इस बार राज्य में बीजेपी की जीत होगी और विकास का नया युग शुरु होगा.’’


राज्य में हालात बद से बदतर- अमित शाह


अमित शाह ने कहा, ‘’राज्य में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनने जा रही है. सीपीआईएम के 25 साल के कार्यकाल में सात लाख से अधिक लोग बेरोज़गार है. इतने छोटे से राज्य में जिस प्रकार से बरोज़गार की संख्या बड़ी है, उसका जवाब माणिक सरकार के पास नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’राज्य में हालात बद से बदतर हो गए हैं.’’


सीपीएम को जिताने के लिए साजिश रच रही है कांग्रेस- अमित शाह


शाह ने आगे कहा, ‘’हमारी सरकार राज्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशे लागू करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के विकास के लिए आठ हजार करोड़ ज्यादा दिए हैं.’’ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’कांग्रेस पार्टी वोट कटुआ की भूमिका में है. वह सीपीएम को जिताने के लिए साजिश रच रही है.’’


यह भी पढ़ें-


साहस को सलाम: गोली लगने के बाद भी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, सेना को कहा 'शुक्रिया'


मोहन भागवत का विवादित बयान, कहा- ‘सेना से पहले 3 दिन में RSS के लोग तैयार हो जाएंगे’


सुंजवां हमला: हिंदू-मुस्लिम का भेद करने वाले ध्यान दें, पांच शहीदों में से थे चार मुस्लिम


जम्मू: शोपियां में भी आर्मी कैंप पर फायरिंग, सुंजवां में रोहिंग्या शरणार्थियों के इलाके से आए थे आतंकी