नई दिल्ली: साल 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले एनडीए गठबंधन के सहयोगियों से संपर्क साधते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मुंबई में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. उसके अगले दिन ही वो चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल से भी मिलेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक तीन जून को शाह ने एलजेपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की थी. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया था.


बीजेपी के माध्यम से उन सहयोगी दलों से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है जो या तो पार्टी की आलोचना कर रहे हैं या उससे मतभेदों को व्यक्त कर रहे हैं. इसका उद्देश्य अगले साल लोकसभा चुनावों से पहले एनडीए गठबंधन को मजबूत करना है.


शिवसेना के सांसद संजय राउत ने मुंबई में कहा, "अमित शाह ने उद्धव जी से मिलने का समय मांगा. इसी के मुताबिक उन्हें बुधवार शाम को मिलने का समय दिया गया है. " हालांकि उन्होंने चार सालों के अंतराल के बाद शाह को उद्धव ठाकरे से मिलने की जरूरत पर सवाल उठाया.


बीजेपी के एक नेता ने बताया कि शाह उद्धव ठाकरे से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात करेंगे और अगले दिन चंडीगढ़ जाएंगे जहां वह बादल और उनके बेटे एवं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से मुलाकात करेंगे.


बीजेपी अध्यक्ष ने मुंबई और चंडीगढ़ दौरे के अलावा बिहार की राजधानी पटना में सात जून को एनडीए के सभी सहयोगियों के लिए भव्य भोज का आयोजन करने का निर्देश दिया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा हिस्सा लेंगे.


पार्टी के एक नेता ने कहा कि बीजेपी महासचिव और पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय और एनडीए के अन्य सहयोगी अरूण कुमार भी समारोह में हिस्सा लेंगे. रात्रि भोज में शामिल होने के लिए एनडीए के सभी विधायकों, विधान पार्षदों और बिहार के सांसदों को आमंत्रित किया गया है.