Telangana News: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय कुमार को पुलिस ने कोविड रोकथाम के लिए राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया है. तेलंगाना सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, तेलंगाना सरकार के (GO) 317 के खिलाफ रविवार को रात 9 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे के बीच 10 घंटे तक करीमनगर स्थित अपने कार्यालय में जागरण करने की योजना बनाई थी.


करीमनगर के पुलिस कमिश्नर, सत्यनारायणा के अनुसार संजय कुमार ने राज्य सरकार के आदेश संख्या (GO) 317 के खिलाफ रविवार रात को करीमनगर स्थित अपने कार्यालय में जागरण करने की योजना बनाई थी, उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी हिस्सा लेने वाले थे.


राज्य सरकार का (GO) 317 नौकरियों के आवंटन में एक क्षेत्रीय प्रणाली शुरू करने से संबंधित है, बंडी संजय ने आरोप लगाया कि यह सरकारी आदेश शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के तबादले के संबंध में उनके हितों को नुकसान पहुंचाएगी. पुलिस के अनुसार, विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति के लिए कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं था और पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के खिलाफ था.


इसे भी पढ़ेंः
UP Election 2022: जनविश्वास यात्रा आज खत्म, जानिए BJP ने इसके जरिए कैसे अखिलेश यादव पर किया ट्रिपल अटैक


जबकि बंडी संजय कुमार ने कहा कि विरोध को कोविड के मानदंडों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाना था. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ टीआरएस नेताओं के लिए कोविड मानदंड क्यों लागू नहीं किए गए. तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष , संजय कुमार को रात में ही पुलिस हिरासत में ले लिया था. कार्यालय के दरवाजे बंद कर दिए गए थे, पुलिस ने गैस कटर से दरवाजा काट कर अंदर प्रवेश किया और उन्हें गिरफ्तार किया था. उनके साथ कई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया था. जिन्हें सोमवार सुबह रिमांड पर भेज दिया गया, उन्होंने बेल की मांग की थी मगर कोर्ट ने उनका बेल नामंजूर कर दिया और 14 दिनों के लिए न्याययिक हिरासत में भेज दिया.



इसे भी पढ़ेंः
UP Election: योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्या, सब लड़ेंगे चुनाव, जानें कौन कहां से लड़ सकता है