पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा बोले- CM ममता बनर्जी असहिष्णुता का पर्याय हैं
पश्चिम बंगाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असहिष्णुता का पर्याय हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असहिष्णुता का पर्याय हैं. नड्डा ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यालयों से पार्टी को चलाती है, अन्य दल घरों से.
बीजेपी अध्यक्ष ने कोलकाता के हेस्टिंग्स में पार्टी के पश्चिम बंगाल चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि हमारे लिये पार्टी परिवार है, टीएमसी जैसों के लिये परिवार ही पार्टी है.
नड्डा आज कोलकाता के कालीघाट इलाके से ‘गृह संपर्क अभियान’ की शुरुआत करेंगे. कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है।
नड्डा ‘गृह संपर्क अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री बनर्जी के आवास के आसपास के इलाकों में, गिरीश मुखर्जी रोड पर स्थित घरों में जाकर लोगों से मुकालात करेंगे. लोगों से घर-घर जाकर मिलने का यह कार्यक्रम भाजपा के ‘और नहीं अन्याय’ अभियान का हिस्सा है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष कालीघाट मंदिर में पूजा भी करेंगे. नड्डा बृहस्पतिवार को डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे. यह तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का क्षेत्र है.
मोदी कैबिनेट ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना और एक करोड़ डेटा केंद्रों की स्थापना को दी मंजूरी