BJP Leaders Ayodhya Visit: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कल करेंगे अयोध्या में पूजा-अर्चना, जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद
BJP Leaders Ayodhya Visit: सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बुधवार दोपहर करीब 2 बजे प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे और राम जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना करेंगे
![BJP Leaders Ayodhya Visit: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कल करेंगे अयोध्या में पूजा-अर्चना, जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद BJP Chief JP Nadda along with 11 Chief Ministers Of BJP-Ruled States To Visit Ram Janmabhoomi Tomorrow BJP Leaders Ayodhya Visit: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कल करेंगे अयोध्या में पूजा-अर्चना, जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/6926fae938ee90588ac01f531af54a7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Leaders Ayodhya Visit: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि में पूजा-अर्चना करेंगे. जिला प्रशासन को 11 मुख्यमंत्रियों और तीन उपमुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम की मंगलवार को सूचना मिली. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी मुख्यमंत्रियों के मंगलवार शाम को वाराणसी से लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है और राज्य की राजधानी में एक रात रुकने के बाद उनके बुधवार को 11 बजे तक अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.
सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बुधवार दोपहर करीब 2 बजे प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे और राम जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना भी करेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा और गोवा के मुख्यमंत्री, बिहार के दो उपमुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश के एक उपमुख्यमंत्री शहर का दौरा करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी अयोध्या का दौरा कर सकते हैं. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फिलहाल वाराणसी में हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया. मंगलवार को सभी मुख्यमंत्री वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मेलन में शामिल हुए थे.
काशी में हुई आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति की चर्चा
गौरतलब है कि अगले वर्ष होने वाले पांच राज्यों के चुनाव के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति का खाका तैयार किया है.
इस दौरान केंद्र की प्रमुख योजनाओं और राज्य सरकारों द्वारा किए गए कार्यों का एक प्रजेंटेशन भी तैयार किया गया. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्रियों के सामने पेश किए गए प्रेजेंटेशन में विकास कार्यों के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का विशेष रूप से जिक्र किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)