Gujarat Results: जेपी नड्डा बोले- केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को किया गुमराह, मांगें माफी
Gujarat Elections 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, कोई भी नेता अपनी विश्वसनीयता से जाना जाता है.
JP Nadda On Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पार्टी ने यहां अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. गुजरात में बीजेपी (BJP) के शानदार प्रदर्शन ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक का ध्यान खींचा है. कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. वहीं, आम आदमी पार्टी सेंध लगाकर पांच सीट जीतने में कामयाब रही. इन सबके बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गुजरात के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के लोगों को धोखा देने की कोशिश की है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
गुजरात के लोगों को गुमराह करने का आरोप
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में जमानत खो दी है, फिर भी कोई इस बारे में बात नहीं करता है. नड्डा ने कहा कि केजरीवाल वाराणसी भी चुनाव लड़ने गए थे, लेकिन उनका क्या हाल हुआ सब जानते हैं. उन्होंने केजरीवाल पर 'आईबी' (IB) की रिपोर्ट दिखाकर गुजरात (Gujarat) के लोगों को बरगलाने का भी आरोप लगाया.
केजरीवाल ने क्या कहा था?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अक्टूबर महीने में एक खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया था कि उनकी पार्टी गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव लड़ा और परिणाम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता अपनी विश्वसनीयता से जाना जाता है और पार्टी नेता की विश्वसनीयता से जानी जाती है.
ये भी पढ़ें: