नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज तिरुवनंतपुरम में कहा कि जब वो उत्तर भारत से सांसद थे, तो उन्हें एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी और केरल आना उनके लिए ताज़गी भरा रहा है, क्योंकि अचानक उन्होंने देखा कि लोग गहराई से मुद्दों में दिलचस्पी लेते हैं. राहुल के इस बयान पर अब बीजेपी हमलावर मोड में आ गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल पर फूट डालो राज करो की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ये काम नहीं करने वाली है.
राहुल गांधी ने कहा, "पहले 15 साल मैं उत्तर (भारत) से सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना बेहद ताज़गी भरा रहा, क्योंकि अचानक मैंने देखा कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं, सिर्फ सतही तौर पर नहीं बल्कि मुद्दों के विस्तार में जाते हैं.
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा, "कुछ दिनों पहले वो (राहुल गांधी) नॉर्थ ईस्ट में थे और भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ ज़हर उगल रहे थे. आज दक्षिण में उत्तर के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं. राहुल गांधी जी फूट डालो और राज करो की राजनीति काम नहीं करने वाली. लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है. देखिए आज गुजरात में क्या हुआ है.
राहुल पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "चलो, राहुल जी ने अब दक्षिण भारत को भी ‘कांग्रेस मुक्त’ करने का बीड़ा उठा लिया है. ये एक अलग ही तरह की उत्तर वर्सेस दक्षिण की राजनीति है, जो हम और आप नहीं समझ सकते. हमारे लिए तो पूरा भारत एक है, श्रेष्ठ है."
पश्चिम बंगाल चुनाव: क्रिकेटर मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल