भारतीय जनता पार्टी ने हाल में हुए 5 राज्यों में से 4 राज्यों में विजय का पताका फहरा दिया था. अब इस साल के अंत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा ने हिमाचल के कांगड़ा जिले में एक रोड शो किया. इस रोड शो में नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। नड्डा ने कांगड़ा के नगरोटा बगवां में रोड शो किया. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे. इस रोड शो के दौरान नड्डा ने हिमाचल में एक बार फिर सत्ता को बरकरार रखने की उम्मीद जताते हुए पार्टी की जनसमर्थक और लोककल्याण नीतियों के बारे में जनता को बताया. नड्डा ने कहा हिमाचल में भी एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाएगी जैसे कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी ने अपनी जीत दोहराई है.
कांग्रेस पर बोला हमला
जेपी नड्डा ने कांगड़ा के नगरोटा बगवां में रोड शो के बाद एक सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर राज्य और उसके लोगों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. नड्डा ने कहा, कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा राज्य के हितों की अनदेखी की और उसके अधिकार छीन लिए. उन्होंने कहा, केंद्र में भी वो कांग्रेस की ही सरकार थी जिसने हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था, बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को एक बार फिर विशेष राज्य का दर्जा दिया.
कांग्रेस और 'आप' को देंगे शिकस्तः नड्डा
नड्डा ने हमला जारी रखते हुए कहा, कांग्रेस के समय में परियोजनाओं के लिए केंद्र-राज्य के हिस्से का 90:10 अनुपात था जिसे बाद में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान फिर से बहाल किया गया. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज भी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा प्रदान किया गया था. नड्डा ने आगे कहा, भाजपा हिमाचल प्रदेश में फिर से जीतने के लिए तैयार है और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को यहां मुंह की खानी पड़ेगी.
बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड में रचा इतिहास
नड्डा ने आगे कहा, ये नरेंद्र मोदी जी ही थे जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों और सरकार के कल्याणकारी लाभों से वंचित लोगों को उनका हक दिलवाया उनके इन्हीं फैसलों की वजह से पिछले दिनों बीजेपी ने 5 में से 4 राज्यों में जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश में योगी ने इतिहास रच दिया और 37 साल बाद बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 389 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी, जबकि आम आदमी पार्टी के 377 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. यह पहली बार था जब कोई सरकार उत्तराखंड में अपनी सरकार को दोहराने में सफल रही. वहीं मणिपुर में भी बीजेपी ने पहली बार अपने अकेले दम पर जीत हासिल की.
लोगों के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है बीजेपीः नड्डा
नड्डा ने आगे कहा, भारतीय जनता चाहे केंद्र में हो या फिर चाहे किसी भी राज्य में वो हमेशा लोगों को विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे देश के 24,000 से अधिक छात्रों को वापस लाने में सफल रही, जिनमें से लगभग 430 छात्र हिमाचल प्रदेश के थे। यहां तक कि पाकिस्तान के छात्र भी अपने वाहनों पर भारतीय झंडा फहराकर यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल रहे। यह बदलते भारत की तस्वीर थी और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ.
कांगड़ा प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण जिला
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. वहीं कांगड़ा जिले में 15 विधानसभा सीटें आती हैं ये पूरे हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा विधानसभा वाला जिला है इस वजह से राजनीतिक दृष्टिकोण से इसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.