JP Nadda Speech: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर सोमवार (30 अक्टूबर) को जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टरपंथियों के प्रति पिनराई विजयन सरकार के नरम रुख के कारण केरल में बम विस्फोट हो रहे हैं.
नड्डा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की रैली में कहा, ''जब हमास के एक नेता ने केरल में आयोजित एक डिजिटल बैठक को संबोधित किया तो वामपंथी सरकार मूक दर्शक बनी रही.'' उन्होंने आगे कहा कि पिनराई विजयन के नेतृत्व में कुप्रबंधन साफ दिखाई देता है.
बता दें कि कोच्चि के निकट कलमस्सेरी में एक सम्मेलन केंद्र में विस्फोट उस वक्त हुआ था जब रविवार (29 अक्टूबर) को ईसाई समुदाय के यहोवा के साक्षी संप्रदाय की प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा था. इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हुई है और 60 लोग घायल हुए हैं.
क्या दावा किया?
जेपी ऩड्डा ने दावा किया कि केरल के कॉपरेटिव बैंक घोटाले में पिनराई विजयन सरकार शामिल है. मंत्री और पूर्व मंत्री सहित कई लोगों ने ये सब मिलकर किया. इस कारण कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा.
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पिनराई विजयन की सरकार के कुशासन की समस्याओं को उठाने, वर्तमान प्रशासन में व्याप्त घोटालों और भ्रष्टाचार पर बात करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं. हमारा सामूहिक लक्ष्य केरल में समृद्धि, विकास और सुशासन लाने के हमारे प्रयासों में एकजुटता प्रदर्शित करना है.’'
नड्डा ने आगे कहा कि केरल सरकार केंद्र की योजनाएं भी लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही. पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत 70 लाख नल कनेक्शन दिए, लेकिन पिनराई विजयन सरकार सिर्फ 12 लाख नल कनेक्शन ही दे पाई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना.. इस दौरान 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले.
ये भी पढ़ें- Kerala Blast: 'जहरीले लोग, उगलते रहेंगे जहर', केरल CM विजयन ने किस पर नाराज होकर कही ये बात?