बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा बोले- चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा से हैरानी, भारत बंटवारे के वक्त सुनी थी ऐसी घटनाएं
पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी टीएमसी की शानदार विजयी हासिल हुई. लेकिन जैसे ही जीत की खबर सामने आई बंगाल में भारी लूटपाट, हिंसा और आगजनी देखने को मिली. बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मारे जाने और घायल होने की इस हिंसा में खबर है.
![बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा बोले- चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा से हैरानी, भारत बंटवारे के वक्त सुनी थी ऐसी घटनाएं BJP Chief JP Nadda reaches West Bengal after violence to meet party workers who were killed during these incidents बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा बोले- चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा से हैरानी, भारत बंटवारे के वक्त सुनी थी ऐसी घटनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/49ad692f0cc3a8ede01347c14ed11129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल में हिंसा और आगजनी में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के परिजनों से मुलाकात के लिए मंगलवार को कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा ने चुनाव में शानदार जीत के साथ वापसी करने वाली राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होने कहा कि आजाद भारत में चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने पहले कभी भी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि वे इसका मुकालबा लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे.
घटना से हुई दुखी और हैरानी
बंगाल हिंसा के बाद पहली बार राज्य के दो दिवसीय दौर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- “पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद जो घटनाएं हमने देखी उसने हमें दुखी और हैरान किया है. मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में भारत के बंटवारे के वक्त सुनी थी. हमने स्वतंत्र भारत में चुनाव परिणाम के बाद कभी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी.”
The incidents which we saw after the results of #WestBengalPoll shock us & make us worried. I had heard of such incidents during India's partition. We had never seen such intolerance after the results of a poll, in independent India: BJP national president JP Nadda, in Kolkata pic.twitter.com/92psHn1bja
— ANI (@ANI) May 4, 2021
लोकतांत्रित तरीके से लड़ाई को तैयार
बीजेपी अध्यक्ष ने बंगाल हिंसा को लेकर आगे कहा- “हम इस विचाराधार की लड़ाई और टीएमसी की गतिविधियां जो असहिष्णुता से भरी है, उसके खिलाफ लड़ने को प्रतिबद्ध हैं. हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने को तैयार हैं. मैं अब साउथ परगना 24 जाऊंगा और चुनाव परिणाम आने के कुछ ही घंटों बाद मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा करूंगा.”
बंगाल हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी टीएमसी की शानदार विजयी हासिल हुई. लेकिन जैसे ही जीत की खबर सामने आई बंगाल में भारी लूटपाट, हिंसा और आगजनी देखने को मिली. बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मारे जाने और घायल होने की इस हिंसा में खबर है. इसके बाद जहां गृह मंत्रालय की तरफ से रिपोर्ट की मांग की गई तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में हिंसा को लेकर मंगलवार को याचिका दायर की गई.
ये भी पढ़ें: बंगाल में हिंसा को लेकर SC में याचिका, रिजल्ट वाले दिन लूट-आगजनी पर राज्य सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)