JP Nadda resigns from Rajya Sabha: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, हिमाचल से छोड़ी सदस्यता
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हिमाचल राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, गुजरात से वे राज्यसभा सदस्य बने रहेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. जेपी नड्डा के इस्तीफे को राज्यसभा चेयरमैन ने स्वीकार कर लिया है. नड्डा ने हिमाचल की सीट से इस्तीफा दिया है. वे गुजरात से राज्यसभा सांसद बने रहेंगे.
दरअसल, जेपी नड्डा का हिमाचल से 14 दिन का कार्यकाल बाकी था. बीजेपी अध्यक्ष 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर हाल ही में हुए चुनाव में निर्विरोध चुने गए थे. वे गुजरात से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. बताया जा रहा है कि वे गुजरात से राज्यसभा सदस्य बने रहेंगे.
27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे. इनमें से 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीते थे. क्योंकि इन सीटों पर एक एक उम्मीदवार ही मैदान में था. जबकि 15 सीटों पर चुनाव हुए थे. ये सीटें यूपी, हिमाचल और कर्नाटक की थीं. यूपी की 10, हिमाचल की 1 और कर्नाटक की 4 सीटों पर चुनाव हुआ था. यूपी की 10 सीटों में से 8 बीजेपी जबकि 2 सपा के खाते में गईं. वहीं, हिमाचल में भी बीजेपी ने जीत हासिल की. कर्नाटक में कांग्रेस ने 3 जबकि बीजेपी ने 1 सीट हासिल की.