BJP Campaign for MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) को लेकर चुनाव प्रचार अभियान में बीजेपी (BJP) ने रविवार (27 नवंबर) को करीब 100 बड़े चेहरों को उतार दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राजधानी के कई हिस्सों में घर-घर तक पहुंचे और मतदाताओं से बात की. दिल्ली के 250 वॉर्डों के लिए रविवार को बीजेपी 12 घंटे का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही है. एमसीडी चुनाव की अहमियत बीजेपी के लिए इसी से समझी जा सकती है कि पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और अपनी सरकार वाले राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों को भी चुनावी अभियान में उतारा है. 


बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पटेल नगर में चुनावी अभियान के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को चुनौती दी कि वह राजधानी में किए अपने सिर्फ दो काम गिना दें. नड्डा ने उल्लेख किया कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि बीजेपी पिछले पांच साल के एमसीडी के अपने 10 काम गिना दे. पलटवार करते हुए नड्डा ने सिसोदिया को चुनौती दी. 


बीजेपी का घर-घर चुनाव प्रचार


नड्डा ने दिल्ली के वजीरपुर में घर-घर जाकर अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार किया और बीजेपी के संकल्प पत्र (घोषणापत्र) की प्रतियां लोगों को दीं. नड्डा के साथ हर्षवर्धन समेत बीजेपी के अन्य नेता प्रचार में शामिल हुए. 12 घंटे के चुनाव प्रचार में शाम को दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर के लिए घर-घर जाने का कार्यक्रम बीजेपी ने रखा है.


केजरीवाल पर ऐसे बरसे जेपी नड्डा


नड्डा ने 'आप' पर प्रहार करते हुए दावा किया कि केजरीवाल की पार्टी हिमाचल प्रदेश की सभी 67 विधानसभा सीटों पर जमानत जब्त करा लेगी और गुजरात में उसे मुंह की खानी पड़ेगी. नड्डा ने उदाहरण देते हुए कहा कि 'आप' ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ा था और ज्यादातर सीटों पर अपनी जमानत नहीं बचा पाई थी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 'आप' ने जिसे सीएम चेहरा बनाया था, वह बीजेपी में शामिल हो गए और हिमाचल में भी उसके प्रदेश अध्यक्ष ने यही कदम उठाया. नड्डा ने कहा कि केजरीवाल ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें धूल चाटनी पड़ी थी.


नड्डा ने गिनाए बीजेपी के ये काम


नड्डा ने दावा किया कि बीजेपी ने पिछले 15 साल में दिल्ली को बदल दिया है. उन्होंने बीजेपी की ओर से किए गए काम गिनाए. नड्डा ने कहा कि बीजेपी शासित एमसीडी ने अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया, 17 मल्टीलेवल पार्किंग बनाए, एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगवाईं, 907 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू कीं, शहर के अलग-अलग हिस्सों में 52 नए स्कूल खोले, जिनमें लाजपत नगर का स्कूल दुनिया के सबसे अच्छे विद्यालयों में से एक है. उन्होंने कहा कि निगम के अस्पतालों में 3,200 नए बिस्तरों की व्यवस्था की गई. नए स्वास्थ्य केन्द्र/डिस्पेंसरी बनाई गईं. 


सत्येंद्र जैन मसाज मामले पर यह बोले नड्डा


नड्डा ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उसने तमाम ‘अच्छे’ काम किए. उन्होंने सत्येंद्र जैन के मसाज विवाद का जिक्र किया और कहा कि केजरीवाल सरकार ने जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जहां उनके मंत्री को मालिश दी जा रही है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, ''जेल को मसाज सेंटर बना दिया. बलात्कारी को थेरेपिस्ट बना दिया. शिक्षा और स्वास्थ्य की जो उन्होंने (केजरीवाल सरकार) चिंता की है जेल में, उन सभी को जेल भेजने का इंतजाम हमारी जनता करेगी.'' नड्डा ने समान नागरिक संहिता को लेकर कहा, ''समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय मुद्दा है, इसे ज्यादा से ज्यादा राज्यों में लागू करना चाहेंगे.''


इस दिन डाले जाएंगे एमसीडी के लिए वोट


बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत पार्टी के कई नेता सुबह आठ बजे शुरू हुए 12 घंटे के चुनाव अभियान में शामिल हैं. एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना सात दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कांग्रेस ने गहलोत-पायलट को दिया सख्त संदेश, जयराम रमेश बोले- कड़े फैसले से परहेज नहीं