Adipurush Controversy: क्या BJP के मुख्यमंत्री भी बजरंगबली को नहीं मानते भगवान? आदिपुरुष विवाद के बीच विपक्ष ने दागे सवाल
Adipurush Controversy: बजरंगबली को लेकर फिल्म आदिपुरुष के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतिशिर के बयान को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. विपक्षी दलों ने इसके बहाने अब बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.
Adipurush Controversy: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद लगातार जारी है, फिल्म के कई डायलॉग्स को लेकर ये विवाद हो रहा है. जिन्हें कई फिल्मों में गाने और डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने लिखा है. मनोज मुंतिशिर इस विवाद को लेकर लगातार सफाई भी दे रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही रोज नया विवाद भी खड़ा हो जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुंतशिर ने ये कह दिया कि बजरंग बली भगवान नहीं हैं. जिसे लेकर जमकर विवाद शुरू है. अब तमाम विपक्षी दलों ने इसी बहाने बीजेपी और आरएसएस को घेरना शुरू कर दिया है.
मुंतिशिर के बयान पर बवाल
आदिपुरुष फिल्म को लेकर आरोप लग रहे हैं कि इसमें भगवान श्रीराम और बजरंगबली को अलग तरह से दिखाया गया है, उनके डायलॉग टपोरी भाषा में लिखे गए हैं. इसी बीच स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतिशिर ने कह दिया कि हनुमान भगवान नहीं हैं, वो एक भक्त थे. उनकी भक्ति में शक्ति थी इसलिए हमने उन्हें भगवान बनाया.
AAP सांसद ने दागे सवाल
मनोज मुंतिशिर के इसी बयान को लेकर अब विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर मुंतिशिर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भाजपा के जिन मुख्यमंत्रियों ने अपने आशीर्वाद से आदिपुरुष बनवाई, क्या वो भी मानते हैं भगवान बजरंग बली भगवान नही हैं? तो क्या भाजपा हनुमान चालीसा भी बैन कर देगी? इस देश को क्या क्या दिन देखना पड़ेगा?"
भाजपा के जिन मुख्यमंत्रियों ने अपने आशीर्वाद से आदिपुरुष बनवाई।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 20, 2023
क्या वो भी मानते हैं भगवान बजरंग बली भगवान नही हैं?
तो क्या भाजपा हनुमान चालीसा भी बैन कर देगी?
इस देश को क्या क्या दिन देखना पड़ेगा? pic.twitter.com/DuNgR3v9p2
दिग्विजय सिंह ने भी साधा निशाना
संजय सिंह के अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस विवाद को लेकर बीजेपी की चुटकी ली. दिग्विजय सिंह ने लिखा. "आरएसएस तो भगवान राम को भी ईश्वर का अवतार नहीं मानता है. वो भगवान राम को एक 'महापुरुष' मानते हैं, भगवान का अवतार नहीं. लगता है मनोज 'शुक्ला' भी उसी स्कूल से निकला है."
साक्षी @sakshijoshii, @RSSorg तो भगवान राम को भी ईश्वर का अवतार नहीं मानते। वे भगवान राम को एक “महापुरुष” मानते हैं, भगवान का अवतार नहीं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 21, 2023
लगता है मनोज “शुक्ला” भी उसी स्कूल से निकला है। @INCIndia @BJP4India https://t.co/RwwQo2mJVx
आदिपुरुष पर नहीं थम रहा विवाद
फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में विरोध जारी है, हिंदू संगठनों ने भी अब इस फिल्म को लेकर विरोध तेज कर दिया है. फिल्म विवाद का मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है, वहीं कई राज्यों में फिल्म के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई जा रही हैं. लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार को लेकर जैक डोर्सी के आरोपों पर एलन मस्क ने दिया जवाब, कहा- 'ज्यादा विकल्प नहीं'