Adipurush Controversy: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद लगातार जारी है, फिल्म के कई डायलॉग्स को लेकर ये विवाद हो रहा है. जिन्हें कई फिल्मों में गाने और डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने लिखा है. मनोज मुंतिशिर इस विवाद को लेकर लगातार सफाई भी दे रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही रोज नया विवाद भी खड़ा हो जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुंतशिर ने ये कह दिया कि बजरंग बली भगवान नहीं हैं. जिसे लेकर जमकर विवाद शुरू है. अब तमाम विपक्षी दलों ने इसी बहाने बीजेपी और आरएसएस को घेरना शुरू कर दिया है. 


मुंतिशिर के बयान पर बवाल
आदिपुरुष फिल्म को लेकर आरोप लग रहे हैं कि इसमें भगवान श्रीराम और बजरंगबली को अलग तरह से दिखाया गया है, उनके डायलॉग टपोरी भाषा में लिखे गए हैं. इसी बीच स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतिशिर ने कह दिया कि हनुमान भगवान नहीं हैं, वो एक भक्त थे. उनकी भक्ति में शक्ति थी इसलिए हमने उन्हें भगवान बनाया. 


AAP सांसद ने दागे सवाल
मनोज मुंतिशिर के इसी बयान को लेकर अब विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर मुंतिशिर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भाजपा के जिन मुख्यमंत्रियों ने अपने आशीर्वाद से आदिपुरुष बनवाई, क्या वो भी मानते हैं भगवान बजरंग बली भगवान नही हैं? तो क्या भाजपा हनुमान चालीसा भी बैन कर देगी? इस देश को क्या क्या दिन देखना पड़ेगा?"






दिग्विजय सिंह ने भी साधा निशाना
संजय सिंह के अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस विवाद को लेकर बीजेपी की चुटकी ली. दिग्विजय सिंह ने लिखा. "आरएसएस तो भगवान राम को भी ईश्वर का अवतार नहीं मानता है. वो भगवान राम को एक 'महापुरुष' मानते हैं, भगवान का अवतार नहीं. लगता है मनोज 'शुक्ला' भी उसी स्कूल से निकला है."






आदिपुरुष पर नहीं थम रहा विवाद
फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में विरोध जारी है, हिंदू संगठनों ने भी अब इस फिल्म को लेकर विरोध तेज कर दिया है. फिल्म विवाद का मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है, वहीं कई राज्यों में फिल्म के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई जा रही हैं. लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: मोदी सरकार को लेकर जैक डोर्सी के आरोपों पर एलन मस्क ने दिया जवाब, कहा- 'ज्यादा विकल्प नहीं'