Actors In Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक कई एक्टर शामिल हुए हैं. पूजा भट्ट, सुशांत सिंह, अमोल पालेकर, रिया सेन, रश्मि देसाई समेत कई एक्टर महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा कर चुके हैं. इसे लेकर अब बीजेपी की ओर से बड़ा आरोप लगाया गया है. अमित मालवीय सहित कई बीजेपी नेताओं ने मंगलवार (22 नवंबर) को दावा किया कि इन अभिनेताओं को कांग्रेस नेता के साथ चलने के लिए पैसा दिया गया है.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि बिना नाम वाला एक व्हाट्सएप मैसेज फॉरवर्ड किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश में भी अभिनेताओं की भागीदारी का आह्वान किया गया. व्हाट्सएप मैसेज के अनुसार, अभिनेता अपनी पेमेंट बताकर राहुल गांधी के साथ 15 मिनट तक चलने के लिए समय चुन सकते हैं.
कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया और कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी यात्रा को बदनाम करने की कितनी कोशिश कर रही है. जो लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं वे हमारे देश के लिए और हमारे लिए खड़े हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने कहा कि इस व्हाट्सएप फॉरवर्ड का कोई नाम, कोई नंबर नहीं है और इसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है.
सावंत ने ट्वीट किया, "यह बीजेपी है जो मशहूर हस्तियों को झूठा समर्थन लेने की कला में माहिर है, कांग्रेस नहीं." उन्होंने कहा कि क्या हमें यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतों पर और किसान आंदोलन के दौरान मशहूर हस्तियों के ट्वीट याद नहीं हैं? हर कोई जानता है कि विभाजनकारी बीजेपी के एजेंडे के खिलाफ खड़े होने के लिए साहस चाहिए.
"यात्रा सही रास्ते पर है"
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ पीएम का बयान और बीजेपी के इस तरह के दुर्भावनापूर्ण प्रचार से हमारे संकल्प की पुष्टि होती है और यह साबित होता है कि यात्रा सही रास्ते पर है. बता दें कि, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा वर्तमान में महाराष्ट्र से गुजर रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा से विराम लेकर गुजरात दौरे पर गए हैं. इस यात्रा का समापन जम्मू कश्मीर में होगा.
ये भी पढ़ें-